{“_id”:”67eecc37970580759e063e82″,”slug”:”fire-broke-out-in-a-warehouse-where-bike-parts-were-painted-2025-04-03″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hathras News: बाइक पार्ट्स पर पेंट करने के गोदाम में लगी आग, मची खलबली, लाखों का सामान जलकर राख”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बाइक पार्ट्स पर पेंटिंग करने वाले गोदाम में आग लग गई। गोदाम से धुआं उठने लगा। लोगों ने पानी आदि की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
सादाबाद गेट पर लगी आग को बुझाते दमकल कर्मी – फोटो : संवाद
विस्तार
हाथरस शहर के घनी आबादी वाले क्षेत्र सादाबाद गेट के निकट स्थित बाइक पार्ट्स पेंट्स करने के गोदाम में 3 अप्रैल की सुबह जलते कूड़े के ढेर से आग लाग गई। आग से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने दीवार तोड़कर करीब एक घंटे में आग बुझाई। तब तक गोदाम में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
Trending Videos
सादाबाद गेट के निकट अंकित टालीवाल का गोदाम है। इस गोदाम में बाइक पार्ट्स पर पेंटिंग की जाती है। 3 अप्रैल की सुबह गोदाम में आग लग गई। गोदाम से धुआं उठने लगा। लोगों ने पानी आदि की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। गोदाम से आग की लपटें उठने लगीं। सूचना पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौकेे पर पहुंच गईं। राहत एवं बचाव कार्य के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को गोदाम की दीवार तोड़नी पड़ी। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
आग लगने की सूचना पर टीम भेज दी गई थी। आग पर काबू पा लिया गया है। नुकसान का आकलन किया जाएगा। – आरके वाजपेयी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, हाथरस।