अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा

Updated Thu, 03 Apr 2025 11:28 PM IST

बाइक पार्ट्स पर पेंटिंग करने वाले गोदाम में आग लग गई। गोदाम से धुआं उठने लगा। लोगों ने पानी आदि की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।


Fire broke out in a warehouse where bike parts were painted

सादाबाद गेट पर लगी आग को बुझाते दमकल कर्मी
– फोटो : संवाद


loader



विस्तार


हाथरस शहर के घनी आबादी वाले क्षेत्र सादाबाद गेट के निकट स्थित बाइक पार्ट्स पेंट्स करने के गोदाम में 3 अप्रैल की सुबह जलते कूड़े के ढेर से आग लाग गई। आग से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने दीवार तोड़कर करीब एक घंटे में आग बुझाई। तब तक गोदाम में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। 

Trending Videos

सादाबाद गेट के निकट अंकित टालीवाल का गोदाम है। इस गोदाम में बाइक पार्ट्स पर पेंटिंग की जाती है। 3 अप्रैल की सुबह गोदाम में आग लग गई। गोदाम से धुआं उठने लगा। लोगों ने पानी आदि की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। गोदाम से आग की लपटें उठने लगीं। सूचना पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौकेे पर पहुंच गईं। राहत एवं बचाव कार्य के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को गोदाम की दीवार तोड़नी पड़ी। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। 

आग लगने की सूचना पर टीम भेज दी गई थी। आग पर काबू पा लिया गया है। नुकसान का आकलन किया जाएगा। – आरके वाजपेयी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, हाथरस।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *