

Trending Videos
{“_id”:”67febfd283c2d6ba830e9eee”,”slug”:”fire-broke-out-in-the-field-due-to-breaking-of-high-tension-line-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-534604-2025-04-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: हाईटेंशन लाइन टूटने से खेत में लगी आग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गरौठा। गरौठा के राजेंद्र नगर निवासी वीरसिंह उर्फ कल्लू पटेल के खेत के ऊपर से हाईटेंशन लाइन निकली हुई है। सोमवार को दोपहर में हाईटेंशन लाईन तार अचानक टूटकर खेत में गिर गया। तार के गिरने से निकली चिंगारी से खेत में रखे गेंहू के डंठलों और भूसे के ढेर में आग लग गई। खेत में पानी के चालीस पाइप भी रखे हुए थे, जो आग की चपेट में आ गए। सूचना पर मौके पर पहुंच दमकल दस्ते ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पीड़ित किसान ने बताया है कि आग की वजह से उसका लगभग पचास हजार रुपये का नुकसान हो गया है। जानवरों के लिए भी भूसे का संकट खड़ा हो गया है। संवाद