झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम बसई में मंगलवार शाम के समय एक किसान गेहूं की फसल में आग लग गई, जो थ्रेसर के लिए रखी गई थी। बसई गांव का किसान जितेंद्र अहिरवार (36) पुत्र रामदास तीन भाई है। जितेंद्र का बड़ा भाई बालवीर और छोटा भाई उपेंद्र रक्सा में रहते हैं।
Trending Videos
जितेंद्र गांव में अपनी पत्नी रचना और दो बेटे विकेश (7) और सार्थक (5) के साथ गांव में रहता है। मजदूरी के साथ-साथ वह खेती भी करता है। इन दिनों खेतों में गेहूं की फसल की कटाई हो रही है। जितेंद्र द्वारा भी दो एकड़ में बोई गई गेहूं की फसल काटकर थ्रेसर के लिए रखी गई थी। जिसको थ्रेसर में निकालना था। जितेंद्र पत्नी से सुबह दूसरे खेत पर कहकर निकल गया।
दोपहर में पत्नी और बच्चे घर पर थे तभी अचानक 2 बजे खेत में रखी फसल में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया बच्चे और जितेंद्र की पत्नी रचना द्वारा आग बुझाने का काफी प्रयास किया। आग लगने पर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान भी आ गए लेकिन वह आग को नहीं बुझा सके।
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों द्वारा सूचना 112 पुलिस को दी गई। पुलिस द्वारा फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया। लेकिन तब तक आग पूर्ण रूप से जल चुकी थी, अचानक लगी इस आग से कोई कुछ समझ नहीं पाया। किसान जितेंद्र और उसकी पत्नी का रो-रो कर बुर हाल है। आग लगने की वजह से जितेंद्र की लगभग डेढ़ लाख की फसल जलकर नष्ट हो गई है।