Former BSP MLA from Karnailganj Brij Kunwari Singh passed away due to illnesscity

पूर्व बसपा विधायक बृज कुंवरि सिंह
– फोटो : संवाद

विस्तार


यूपी के गोंडा में करनैलगंज की पूर्व बसपा विधायक बृज कुंवरि सिंह की लखनऊ के एक अस्पताल में इलाज के दौरान शुक्रवार की रात मौत हो गई। इससे पहले 23 जनवरी को उनके भाई पूर्व विधायक अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया की मौत हुई थी। एक माह के भीतर बाई बहन की मौत से बरगदी कोट में शोक की लहर दौड़ गई। 

Trending Videos

2007 के विधानसभा चुनाव में कुंवर अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते थे, उसके बाद मध्यावधि चुनाव वर्ष 2008 में लल्ला भैया ने खुद चुनाव मैदान में न आकर बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर अपनी बहन कुंवरि बृज सिंह को चुनाव मैदान में उतारा और उन्हें विधायक बनाया।

बताया गया कि वह गंभीर बीमारी से पीड़ित थी, जिनका लखनऊ के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। जहां उन्होंने शुक्रवार की रात अंतिम सांस ली। पूर्व विधायक के निधन का समाचार आते ही उनके आवास पर समर्थक पहुंचने लगे हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *