
मृतक का फाइल फोटो व पोस्टमार्टम हाउस पर परेशान पत्नी।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
आगरा की आवास विकास काॅलोनी के सेक्टर-7 (थाना जगदीशपुरा) में शनिवार सुबह दिल्ली की कंपनी के पूर्व लीगल मैनेजर मयंक दत्त चाैधरी का शव मिला। वह 40 दिन से परिचित के फ्लैट में रुके हुए थे। उन्हें परिचित से व्यापार में लगाने के लिए दिए 1.80 रुपये वापस लेने थे। पत्नी ने परिचित पर रुपयों के लिए परेशान करने का आरोप लगाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण हृदयाघात आया है।
Trending Videos