Gas agency employee robbed three miscreants came on bike robbed him at gunpoint

agra police
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा के एत्मादपुर गांव रसूलपुर स्थित गैस गोदाम कर्मी से बाइक सवार तीन बदमाशों ने नकदी और मोबाइल लूट ली। विरोध पर हवाई फायरिंग भी की। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है।

Trending Videos

एत्मादपुर के बरहन रोड स्थित अमर शहीद भदौरिया गैस एजेंसी का गांव रसूलपुर के पास गोदाम है। गोदाम पर तैनात गार्ड विनोद कुमार, मैनपुरी थाना दनहार गांव भुराई ने बताया कि वह शाम 5:30 बजे मोटरसाइकिल से बैग में नकदी व मोबाइल रखकर एजेंसी जा रहा था।

उसी दौरान रसूलपुर के मार्ग पर ही बाइक सवार तीन बदमाशों ने रोक लिया। बीच में बैठे बदमाश ने उतर कर उनसे बैग छीना। विरोध करने पर दूसरे बदमाश ने तमंचे से हवाई फायर किया। इससे वह घबरा गए और लुटेरे भाग गए। बदमाशों के चेहरे खुले थे। पीड़ित विनोद पाल ने बताया कि बैग में 11,700 रुपये थे। इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *