न्यूज डेस्क, अमर उजाला, घाटमपुर
Published by: शिखा पांडेय

Updated Tue, 04 Mar 2025 11:25 PM IST

Ghatampur News: महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पति पानीपत में प्राइवेट नौकरी करता है। विवाहिता घर में दो बच्चों के साथ रह रही थी। 


Ghatampur: A thief entered the house, Misdeed with woman when she woke up and ran away

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला


loader



विस्तार


साढ़ थानाक्षेत्र के एक गांव में दो बच्चों के साथ रह रही महिला के घर सोमवार रात गांव का ही युवक चोरी की नियत से दाखिल हो गया। खटपट की आवाज सुनकर महिला जाग गई। आहट सुनकर वह कमरे में पहुंची और चोर को देखकर भिड़ गई। चोर ने घर में महिला को अकेले पाकर उसके साथ पहले दुष्कर्म किया, फिर जेवर लेकर भाग गया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चोरी और दुष्कर्म की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

Trending Videos

साढ़ प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार सिंह के मुताबिक पीड़ित महिला ने बताया कि उसके पति पानीपत में प्राइवेट नौकरी करते हैं। वह घर में दो बच्चों के साथ रहती है। सोमवार रात गांव का युवक राघवेंद्र सिंह घर में चोरी की नीयत से घुसा था। खटपट की आवाज सुनकर वह कमरे के अंदर जाकर राघवेंद्र से भिड़ गई। घर में अकेला देखकर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और कुछ जेवर लेकर अंधेरे का फायदा उठाकर मुख्य गेट खोलकर भाग गया।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *