loader


यूपी के गाजीपुर में खेत की चाहत में अंधे बने बेटे ने पिता, मां और बहन की किस बेरहमी से हत्या की, उसकी गवाही मृतकों के शरीर हुए कुल्हाड़ी के वार के निशान बता रहे थे। हत्या के आरोपी ने पिता शिवराम पर नौ, बहन पर सात और मां पर तीन वार कर मौत के घाट उतारा था। 

तीनों मृतकों की गर्दन पर गहरी चोट तो सिर, पीठ और बांह पर जख्म के निशान थे। करीब पौने तीन घंटे में पहले पिता, पुत्री और अंत में मां के शव का पोस्टमार्टम हुआ।




Trending Videos

Ghazipur triple murder case Nine bows were made on father, seven on sister and three on mother By Son

तिहरा हत्याकांड में जांच करती फॉरेंसिक टीम
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


घटनास्थल पर खून ही खून

डिलियां गांव में महज 12 बिस्वा खेत के लिए कुल्हाड़ी से वार कर अभय यादव उर्फ भुट्टन ने कुल्हाड़ी से वारकर पिता शिवराम यादव, मां जमुनी देवी और बहन कुसुम यादव की हत्या कर दी थी। घटनास्थल पर पसरे खून और आसपास की स्थिति संघर्ष की पूरी कहानी बयां कर रही थी। 


Ghazipur triple murder case Nine bows were made on father, seven on sister and three on mother By Son

डिलियां गांव की यादव बस्ती में तिहरा हत्याकांड के बाद जांच करते एसपी डा. ईरज राजा
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


सिर, पीठ और गर्दन पर गहरे चोट के निशान

शाम तीन बजे से तीनों शवों का पोस्टमार्टम शुरू हुआ। पोस्टमार्टम हाउस के सूत्रों के मुताबिक, सबसे पहले शिवराम यादव का पोस्टमार्टम हुआ। शिवराम यादव के शरीर के नौ जगहों पर जख्म थे। सिर, पीठ और गर्दन पर गहरे चोट के निशान थे। 


Ghazipur triple murder case Nine bows were made on father, seven on sister and three on mother By Son

गाजीपुर में हत्याकांड के बाद घर में बंधे पशु
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


इसके बाद कुसुम यादव का पोस्टमार्टम हुआ। मृतका के शरीर पर सात जगह जख्म थे। उसकी गर्दन पर भी चोट के गहरे निशान थे। अंत में जमुनी देवी का पोस्टमार्टम हुआ। उनके शरीर पर तीन निशान थे।

 


Ghazipur triple murder case Nine bows were made on father, seven on sister and three on mother By Son

इसी स्कूटी से आई थी कुसुम
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


बांह और कंधे पर भी कुल्हाड़ी के गहरे घाव

गर्दन पर गहरे चोट के निशान तो थे ही, दोनों बांह और कंधे पर भी कुल्हाड़ी के घाव गहरे थे। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने तीनों शवों को रिश्तेदारों को सुपुर्द कर दिया।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *