loader


उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के ओसाहा थाना इलाके में सोमवार रात युवती की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्यारों ने पेट और चेहरे समेत शरीर के अन्य हिस्सों पर कई ताबड़तोड़ वार किए। इससे पेट फट गया और आंतें बाहर निकल आईं। 

शव को सूखी नहर में फेंककर हत्यारे भाग निकले। बुधवार सुबह लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। मृतका के कपड़े अस्त-व्यस्त होने से दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। एसपी ने फॉरेंसिक टीम से जांच की। खुलासे के लिए सर्विलांस सहित चार टीमों को लगाया है।

 




Trending Videos

Girl brutally murder by stabbing her with a sharp weapon her stomach torn her intestines came out In Unnao

2 of 7

लड़की का शव मिलने के बाद नहर में जांच करती टीम
– फोटो : अमर उजाला


उन्नाव और लखनऊ को जोड़ने वाले पुरवा-सोहरामऊ मुख्य मार्ग से दरसगवां जाने वाले नहर पटरी मार्ग पर सुबह लोगों ने सड़क पर खून और पास में ही सूखी नहर में (मौरावां ब्रांच) में करीब 20 साल की युवती का शव देखा। मृतका के कपड़े अस्तव्यस्त होने से दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जाते हुए ग्रामीणों ने सुबह सात बजे पुलिस को सूचना दी। 

थानाध्यक्ष विमलकांत गोयल पहुंचे और जांच की। मृतका के शरीर पर धारदार हथियार से हमले की कई चोटें दिखीं। कपड़े भी अस्त-व्यस्त थे। इसके बाद एसपी दीपक भूकर, एएसपी अखिलेश सिंह भी फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे और जांच की।

 


Girl brutally murder by stabbing her with a sharp weapon her stomach torn her intestines came out In Unnao

3 of 7

लड़की का शव मिलने के बाद नहर में जांच करती पुलिस की टीम
– फोटो : अमर उजाला


इस दौरान फॉरेंसिक टीम ने खून, मृतका की अंगुलियों और हाथों में चिपके पुरुष के (छोटे) कुछ बालों को जांच के लिए एकत्र किया। मृतका के पास फिलहाल ऐसा कुछ नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो सके। खोजी कुत्ता भी सड़क पर पड़े खून के छीटों से शव मिलने वाले स्थान तक ही गया। चर्चा है कि सुबह घटना स्थल के पास पुलिस को एक टूटा मोबाइल मिला है, हालांकि पुलिस अधिकारी इससे इन्कार कर रहे हैं।

एसपी ने बताया कि युवती की हत्या की गई है। उसकी पहचान नहीं हो पाई है। खुलासे के लिए चार टीमें लगाई गई हैं। सभी संभावित बिंदुओं पर जांच की जा रही है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी जांची जा रही है।


Girl brutally murder by stabbing her with a sharp weapon her stomach torn her intestines came out In Unnao

4 of 7

लड़की का शव मिलने के बाद मौके पर जमा भीड़ और पुलिस
– फोटो : अमर उजाला


मौत से पहले का संघर्ष बयां कर रहे हथेलियों के जख्म

युवती की हत्या की सूचना पर जो भी मौके पर पहुंचा शव की हालत देख सिहर गया। युवती के दोनों हाथों पर चाकू जैसे हथियार के निशान, मौत से पहले जिंदगी के लिए किए गए संघर्ष की कहानी बयान कर रहे थे। पुलिस घटना में एक से अधिक लोगों के शामिल होने के अनुमान लगा रही है। ग्रामीणों ने सूखी नहर में मंगलवार सुबह जब शव देखा तो कपड़े अस्तव्यस्त थे। दोनों हाथ सिर के ऊपर एक-दूसरे में फंसे थे। 

 


Girl brutally murder by stabbing her with a sharp weapon her stomach torn her intestines came out In Unnao

5 of 7

लड़की का शव मिलने के बाद मौके पर जमा भीड़ और पुलिस
– फोटो : अमर उजाला


पहले तो लोगों ने शक जताया कि युवती के हाथ बांधने के बाद उसकी हत्या की गई और बाद में रस्सी या कपड़ा खोल दिया गया है। हालांकि बाद में पुलिस सूत्रों ने स्पष्ट किया कि शव को हाथ-पैर से पकड़ कर उठाया गया और नहर में फेंका गया। अनुमान यह है कि नहर के दूसरी तरफ घना जंगल है। हत्यारों ने शव को वहीं ठिकाने लगाने की योजना बनाई होगी, लेकिन किन्ही कारणों से जंगल तक नहीं ले जा सके। 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *