
                        युवती का सांकेतिक फोटो
                                    – फोटो : अमर उजाला 
                    
विस्तार
                                                
Agra News: साइबर अपराधियों ने नोएडा की एक कंपनी में कार्यरत शाहगंज की युवती को 4 दिन डिजिटल अरेस्ट किया। आधार कार्ड से कूरियर में प्रतिबंधित ड्रग और फर्जी पासपोर्ट भेजने का आरोप लगाकर धमकाया। सीबीआई का फर्जी नोटिस भी भेजा। पुलिस अधिकारी बनकर वीडियो काॅल पर बात की। खाते में 13.41 लाख रुपये जमा करा लिए। साइबर थाना में केस दर्ज कराया गया है।
Trending Videos

 
                    