Lucknow: The country's first AI city will be built in Lucknow.

– फोटो : amar ujala

विस्तार


उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ में देश के पहले एआई सिटी की स्थापना के लिए पांच करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। इस सेंटर में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी रिसर्च, स्टार्टअप और डाटा एनालिटिक्स से जुड़े काम होंगे। यह सेंटर न केवल तकनीकी विशेषज्ञों को नए अवसर देगा, बल्कि आईटी सेक्टर में उत्तर प्रदेश को एक प्रमुख हब के रूप में स्थापित करने में मदद करेगा।

Trending Videos

दस खरब डालर की अर्थव्यवस्था पूरी करने में एआई सिटी की बड़ी भूमिका होगी। यू.पी. आईटी इकोसिस्टम के मामले में छठे स्थान पर है। नोएडा पहले से ही आईटी के केंद्र के रूप में उभर चुका है। अब लखनऊ जैसे टियर-2 शहरों का भी विकास आईटी हब के रूप में किया जा रहा है। इसके तहत एआई सिटी का विकास लखनऊ के नादरगंज क्षेत्र में किया जा रहा है।

एआई सिटी प्रोजेक्ट के लिए नोडल एजेंसी यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड है। इसमें अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी, अनुसंधान केंद्रों और शैक्षणिक संस्थानों को एकीकृत करके शहर का निर्माण किया जाएगा। प्रोजेक्ट के लिए डेवलपर कंपनियों को नादरगंज औद्योगिक क्षेत्र के प्रमुख स्थान पर 40 एकड़ जमीन दी जाएगी। डेवलपरों को आईटी पार्क के लिए 20 करोड़ रुपये और आईटी सिटी के लिए 100 करोड़ तक की मदद की जाएगी।

प्रोजेक्ट पर काम करने वाले रियल एस्टेट डेवलपर प्लग-एंड-प्ले इंफ्रास्ट्रक्चर पर आधारित ऑफिस वाले टावर का निर्माण करेंगे। एआई सिटी में वॉक-टू-वर्क मॉडल को शामिल करने के लिए शानदार आवासीय परिसरों का भी विकास किया जाएगा। किफायती आवासीय योजना के साथ रिक्रिएशनल एरिया, कमर्शियल एरिया व ग्रीन पार्क भी होंगे।

यहां एआई टेस्टिंग और प्रोटोटाइप फैसिलिटीज के लिए समर्पित क्षेत्र होगा, जो रिसर्च सेंटर्स और टॉप टेक्नोलॉजिकल एजुकेशनल इंस्टिट्यूट्स के लिए जगह देगा। जिन डेवलपर्स को इस काम के लिए प्राथमिकता दी जाएगी उनका सालाना टर्नओवर 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा होना चाहिए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *