Gorakhpur: Why did the son not perform the last rites, told the whole story... regretted his actions

गोरखपुर के कैंपियरगंज क्षेत्र के भरोहियां गांव में बुजुर्ग दंपती भुआल मद्धेशिया और शोभा देवी की उपेक्षा, वृद्धाश्रम में गुजरे दिन और मां के निधन के बाद बेटों के किनारा कर लेने की चर्चाएं गांव-कस्बे से लेकर सोशल मीडिया तक छाई रहीं। इसके बेटों को भी पछतावा हुआ और पिता को घर में साथ रखने की पहल की। भुआल ने भी पत्नी के जाने के बाद अकेले जीना मुश्किल हो गया है।

भुआल मद्धेशिया 17 माह से पत्नी शोभा (65) के साथ जौनपुर में एक वृद्धाश्रम में रह रहे थे। बीते 19 नवंबर को शोभा का निधन हो गया। इसके बाद वृद्धाश्रम संचालक रवि कुमार चौबे ने भुआल के छोट बेटे अज्जू को फोन पर सूचना दी। अज्जू ने रवि को बताया कि बड़े भाई संजय के बेटे की शादी है इसलिए उन्होंने इस समय दाह संस्कार करने से मना कर दिया था और कहा था कि शव फ्रीजर में लाश रखवा दें। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *