
{“_id”:”692737627a1f3e73840954c0″,”slug”:”gorakhpur-why-did-the-son-not-perform-the-last-rites-told-the-whole-story-regretted-his-actions-2025-11-26″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Gorakhpur: बेटे ने क्यों नहीं किया था दाह संस्कार, बताई पूरी बात…अपने किए पर पछतावा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

भुआल मद्धेशिया 17 माह से पत्नी शोभा (65) के साथ जौनपुर में एक वृद्धाश्रम में रह रहे थे। बीते 19 नवंबर को शोभा का निधन हो गया। इसके बाद वृद्धाश्रम संचालक रवि कुमार चौबे ने भुआल के छोट बेटे अज्जू को फोन पर सूचना दी। अज्जू ने रवि को बताया कि बड़े भाई संजय के बेटे की शादी है इसलिए उन्होंने इस समय दाह संस्कार करने से मना कर दिया था और कहा था कि शव फ्रीजर में लाश रखवा दें।