
चौरीचौरा डबल मर्डर का पर्दाफाश करने के काफी करीब पुलिस पहुंच चुकी है। कड़ी से कड़ी जोड़कर पुलिस अब हत्यारोपी के आस-पास होने का दावा कर रही है। पुलिस सूत्रों की मानें तो घर के किसी करीबी की मां-बेटी की हत्या में शामिल होने की आशंका है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार को चौरीचौरा थाने पर खुशबू निषाद और उसके भाई विशाल निषाद व विशाल के दोस्त समेत छह लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया। एसपी उत्तरी, एसओजी और चौरीचौरा थाने की पुलिस ने पूछताछ कर बयान नोट किया।
बयान से पलट गई खुशबू
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ के दौरान पहले कमरे की दीवार के झरोखे से हत्यारोपियों के पैर देखने का दावा करने वाली खुशबू ने अपने बयान से पलट गई है। वह अब कोई और कहानी पुलिस को सुना रही है। घटना के बाद खुशबू ने झरोखे से हत्यारोपियों के पैर देखने का दावा किया था। जब पुलिस ने अंदर जाकर देखा तो पूरा चेहरा साफ दिख रहा था। पुलिस ने मामले में काफी लोगों से कई बार बयान लिए हैं। अब सभी बयानों का मिलान कर रही है।
ढाई हजार पन्ने पर पूनम के मोबाइल का कॉल डिटेल
लखनऊ की फोरेंसिक लैब में पूनम के मोबाइल की जांच पड़ताल कर एक रिपोर्ट चौरीचौरा थाने पर आ गई है। बताया जा रहा है कि पूनम के एंड्रायड मोबाइल की डिटेल ढाई हजार पन्नों पर रिपोर्ट के रूप में आई है। इसमें ढेर सारी फोटो व बातचीत के चैट और कॉन्टेक्ट नंबर हैं। इसके आधार पर पुलिस अन्य लोगों से भी पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पूनम मोबाइल से इंस्टाग्राम, फेसबुक व टेलीग्राम चलाती थीं।