loader


चौरीचौरा डबल मर्डर का पर्दाफाश करने के काफी करीब पुलिस पहुंच चुकी है। कड़ी से कड़ी जोड़कर पुलिस अब हत्यारोपी के आस-पास होने का दावा कर रही है। पुलिस सूत्रों की मानें तो घर के किसी करीबी की मां-बेटी की हत्या में शामिल होने की आशंका है।




Trending Videos

Gorakhpur double murder Poonam's call details revealed, suspicion of murder on close ones

2 of 7

मृतक महिला का फाइल फोटो
– फोटो : संवाद


पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार को चौरीचौरा थाने पर खुशबू निषाद और उसके भाई विशाल निषाद व विशाल के दोस्त समेत छह लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया। एसपी उत्तरी, एसओजी और चौरीचौरा थाने की पुलिस ने पूछताछ कर बयान नोट किया।


Gorakhpur double murder Poonam's call details revealed, suspicion of murder on close ones

3 of 7

Gorakhpur Double Murder
– फोटो : अमर उजाला


थाने पर खुशबू से पूछताछ चल रही थी, तभी विशाल रोने लगा। वहीं अपने दोस्त को पूछताछ के बाद छोड़ने के लिए गुहार लगाता रहा। इसके बाद गांव व आस-पास के युवकों से पूछताछ हुई। हत्या के बाद मंदिर में कपूर जलाने वाले युवक ने बताया कि वह नवरात्र में प्रतिदिन पूजा पाठ कर देर रात दो बजे नहाकर तरकुलहा मंदिर में पूजा करने जाता था।

घटना वाले दिन नहाने के बाद हत्या होने की खबर मिली तो घटना स्थल पर पहुंच गया था। पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी को घर भेज दिया।


Gorakhpur double murder Poonam's call details revealed, suspicion of murder on close ones

4 of 7

बेटी खुशबू
– फोटो : अमर उजाला


बयान से पलट गई खुशबू

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ के दौरान पहले कमरे की दीवार के झरोखे से हत्यारोपियों के पैर देखने का दावा करने वाली खुशबू ने अपने बयान से पलट गई है। वह अब कोई और कहानी पुलिस को सुना रही है। घटना के बाद खुशबू ने झरोखे से हत्यारोपियों के पैर देखने का दावा किया था। जब पुलिस ने अंदर जाकर देखा तो पूरा चेहरा साफ दिख रहा था। पुलिस ने मामले में काफी लोगों से कई बार बयान लिए हैं। अब सभी बयानों का मिलान कर रही है।


Gorakhpur double murder Poonam's call details revealed, suspicion of murder on close ones

5 of 7

जांच करने पहुंची पुलिस
– फोटो : अमर उजाला


ढाई हजार पन्ने पर पूनम के मोबाइल का कॉल डिटेल

लखनऊ की फोरेंसिक लैब में पूनम के मोबाइल की जांच पड़ताल कर एक रिपोर्ट चौरीचौरा थाने पर आ गई है। बताया जा रहा है कि पूनम के एंड्रायड मोबाइल की डिटेल ढाई हजार पन्नों पर रिपोर्ट के रूप में आई है। इसमें ढेर सारी फोटो व बातचीत के चैट और कॉन्टेक्ट नंबर हैं। इसके आधार पर पुलिस अन्य लोगों से भी पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पूनम मोबाइल से इंस्टाग्राम, फेसबुक व टेलीग्राम चलाती थीं।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *