संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Sat, 05 Apr 2025 11:38 PM IST

Government Children Home Agra will take care of the child

सोरोंजी में मिले नवजात को आगरा बाल संरक्षण गृह भेजे जाने के बारे में जानकारी देते बाल कल्याण सम


loader



कासगंज। लावारिस मिले शिशु को बाल कल्याण समिति ने राजकीय बाल गृह आगरा भेजने के निर्देश दिए हैं। नवजात शिशु लावारिस हाल मिलने के बाद जिला अस्पताल की स्पेशल न्यूबोर्न केयर यूनिट में इलाज चल रहा था। नवजात के परिजनों की खोजने की कोशिश की गई, लेकिन परिजन नहीं मिले।यह नवजात शिशु सोरोंजी के बड़ा बाजार में 31 मार्च को लावारिस अवस्था में मिला था। बाल कल्याण समिति के डॉ. लायक अली, डॉ. मोहम्मद फारुख, शशि प्रभाव चंद्र प्रभा ने नवजात शिशु को पूर्ण स्वस्थ होने के पश्चात चाइल्ड हेल्पलाइन टीम को राजकीय बाल गृह (शिशु) आगरा भेजने के निर्देश दिए हैं। चाइल्ड हेल्पलाइन टीम से प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर सौरभ यादव, डॉ. पुष्पेंद्र यादव, मयंक कुलश्रेष्ठ व रेनू की टीम शिशु को राजकीय बाल गृह लेकर रवाना हुई है। राजकीय बाल गृह में अब नवजात शिशु का पोषण व देखभाल होगी।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *