GRP sub-inspector died of heart attack in Bareilly

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Freepik.com

विस्तार


बरेली में जीआरपी जंक्शन थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर चमन सिंह की हार्ट अटैक (हृदयाघात) से मौत हो गई। मूल रूप से मेरठ के निवासी चमन सिंह की बरेली जंक्शन जीआरपी थाने में दो साल से तैनाती थी।

Trending Videos

बृहस्पतिवार रात चमन सिंह जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान उनको कुछ तकलीफ महसूस हुई। एक कांस्टेबल के साथ वह पास ही स्थित अस्पताल पहुंचे वहां अपने ब्लड प्रेशर की जांच कराई। डॉक्टर ने उनको हायर सेंटर जाने की सलाह दी। इसके बाद उनकी हालत और बिगड़ गई। स्टाफ के साथी उनको लेकर मिशन अस्पताल पहुंचे। यहां पहुंचने से पहले उनकी मौत हो चुकी थी। 

चमन सिंह के परिवार में दो बेटे और एक बेटी व पत्नी है। सूचना के बाद शुक्रवार को उनके परिवार वाले बरेली पहुंच गए और शव अपने साथ ले गए। इंस्पेक्टर जीआरपी अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि चमन सिंह की मौत ड्यूटी के दौरान हृदयाघात से हुई है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *