न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय

Updated Sat, 31 May 2025 09:50 PM IST

Hair Transplant Case: 15 hours police custody remand sought for Dr. Anushka, hearing on June 3

डॉ. अनुष्का तिवारी
– फोटो : अमर उजाला


loader



हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान सहायक इंजीनियर की मौत के मामले में कोर्ट में समर्पण कर जेल गई डॉ. अनुष्का को 15 घंटे के लिए पुलिस कस्टडी रिमांड में देने की मांग शनिवार को विवेचक ने सीजेएम कोर्ट से की। विवेचक की अर्जी पर डॉ. अनुष्का के अधिवक्ता की ओर से आपत्ति दाखिल करने के लिए समय की मांग की गई। कोर्ट ने सुनवाई के लिए तीन जून की तारीख तय की है। साथ ही अनुष्का को जेल से तलब भी किया गया है।

Trending Videos

रावतपुर पुलिस ने पनकी पावर हाउस की ऑफीसर्स कालोनी निवासी जया त्रिपाठी की तहरीर पर नौ मई को डॉ. अनुष्का के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। अनुष्का पर आरोप है कि उन्होंने जया के पति पनकी पावर हाउस में सहायक अभियंता विनीत कुमार दुबे का अपने इंपायर क्लीनिक में हेयर ट्रांसप्लांट किया था। इसी के बाद विनीत की मौत हो गई थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद अनुष्का फरार हो गई थीं। उन्होंने सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी भी दाखिल की थी, लेकिन गिरफ्तारी के लिए पुलिस का दबाव बढ़ता देख 26 मई को सीजेएम कोर्ट में समर्पण कर दिया। कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *