
डॉ. अनुष्का तिवारी
– फोटो : अमर उजाला

{“_id”:”683b2c15bc4fe763d7009ea7″,”slug”:”hair-transplant-case-15-hours-police-custody-remand-sought-for-dr-anushka-hearing-on-june-3-2025-05-31″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hair Transplant Case: डॉ. अनुष्का का 15 घंटे का पुलिस कस्टडी रिमांड मांगा, सुनवाई तीन जून को”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
डॉ. अनुष्का तिवारी
– फोटो : अमर उजाला
हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान सहायक इंजीनियर की मौत के मामले में कोर्ट में समर्पण कर जेल गई डॉ. अनुष्का को 15 घंटे के लिए पुलिस कस्टडी रिमांड में देने की मांग शनिवार को विवेचक ने सीजेएम कोर्ट से की। विवेचक की अर्जी पर डॉ. अनुष्का के अधिवक्ता की ओर से आपत्ति दाखिल करने के लिए समय की मांग की गई। कोर्ट ने सुनवाई के लिए तीन जून की तारीख तय की है। साथ ही अनुष्का को जेल से तलब भी किया गया है।
रावतपुर पुलिस ने पनकी पावर हाउस की ऑफीसर्स कालोनी निवासी जया त्रिपाठी की तहरीर पर नौ मई को डॉ. अनुष्का के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। अनुष्का पर आरोप है कि उन्होंने जया के पति पनकी पावर हाउस में सहायक अभियंता विनीत कुमार दुबे का अपने इंपायर क्लीनिक में हेयर ट्रांसप्लांट किया था। इसी के बाद विनीत की मौत हो गई थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद अनुष्का फरार हो गई थीं। उन्होंने सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी भी दाखिल की थी, लेकिन गिरफ्तारी के लिए पुलिस का दबाव बढ़ता देख 26 मई को सीजेएम कोर्ट में समर्पण कर दिया। कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था।