बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के पिलर नंबर 127 पर रविवार देर रात हादसा हुआ। दुर्घटना में दरोगा व कांस्टेबल की मौत हो गई।

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
{“_id”:”68905f3f608d76b25208af8f”,”slug”:”hamirpur-crime-branch-car-collides-with-tractor-trolley-sub-inspector-and-constable-killed-two-injured-2025-08-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hamirpur: क्राइम ब्रांच की कार ट्रैक्टर ट्रॉली से भिड़ी, दरोगा व कांस्टेबल की मौत, दो घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
हरियाणा के झज्जर से बुलेरो कार पर सवार होकर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से छत्तीसगढ़ दबिश देने जा रही क्राइम ब्रांच की कार गाटर से भरी ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से जा घुसी। जिसमें कार सवार तुम्बाहेरी झज्जर हरियाणा के दरोगा संजय कुमार (45) पुत्र करतार सिंह, सीताराम गेट झज्जर निवासी कांस्टेबल अमित कुमार (25) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कांस्टेबल इंद्रेश कुमार (50) व कार चालक दादरी हरियाणा निवासी राजेश कुमार (40) घायल हो गए। दोनों घायलों को यूपीडा एम्बुलेंस व पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से इंद्रेश की हालत नाजुक होने पर डॉक्टर दयाशंकर वर्मा ने मेडिकल कॉलेज उरई रेफर कर दिया। दोनों मृतकों के शव मोर्चरी में रख पुलिस परिजनों का इंतजार कर रही है।