Hamirpur: Dumper and truck collide on highway, two dead, one critical

हमीरपुर में सड़क हादसा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भरुआ सुमेरपुर कस्बे के गल्ला मंडी के सामने हाईवे पर एक डंपर व एक ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दो लोगों को गंभीर हालत में सदर अस्पताल भेजा गया। जहां पर डॉक्टर ने दो को मृत घोषित कर दिया। वहीं एक का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है।

Trending Videos

कस्बे में रात करीब 9:30 बजे गल्ला मंडी के सामने डंपर व ट्रक आमने-सामने भिड़ गए। जिससे एक डंपर के चालक व खलासी तथा दूसरे ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक डंपर के दोनों घायलों को सदर अस्पताल भेजा। जबकि दूसरे ट्रक के चालक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। अचानक हुई इस घटना से हाईवे पर आवागमन ठप हो गया है। पुलिस आमने-सामने भिड़े डंपरों को हाईवे से हटाने में जुट गई है। थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि दोनों वाहनों में तीन लोग घायल हुए है। जिसमें दो को जिला अस्पताल व एक को पीएचसी भेजा गया है।आवागमन को सुचारू करने के लिए क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया जा रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *