Hathras Murder Case Now kill me too what is living without daughters mother told whole story of that night

1 of 10

Hathras Murder Case
– फोटो : अमर उजाला

हाथरस सदर कोतवाली क्षेत्र की आशीर्वाद धाम कॉलोनी में बुधवार रात दिल दहला देने वाली घटना में शिक्षक की दो नाबालिग बेटियों की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। शिक्षक और उनकी पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। आगरा के जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती प्रवक्ता की पत्नी वीरांगना का ने शुक्रवार को दर्द बयां किया। 

वीरांगना बुधवार की उस रात को जीवन में शायद ही कभी भुला पाएं। पहले से पति की बीमारी से परिवार बेहद तंग हाल में था, मगर अब इस वारदात ने उन्हें अंदर तक हिलाकर रख दिया है। हां, खुद के गले पर चाकू के वार को भुलाकर दोनों मासूम बेटियों के कत्ल पर वह इतना ही कहती हैं कि अरे अब जीकर क्या करेंगे। जब बेटियों को ही मार डाला तो हमको भी मार डालो। अब इस संपत्ति को भी सहेजकर क्या करेंगे। उस सगे जेठौत यानि पति के भतीजे ने इस दर्द को देने की साजिश रची, जिसके विषय में कभी सपने में भी नहीं सोचा था। 




Trending Videos

Hathras Murder Case Now kill me too what is living without daughters mother told whole story of that night

2 of 10

हत्या के बाद मौके पर पहुंचे लोग और पुलिस
– फोटो : संवाद

महिला  और उनके पति घायल

बुधवार रात हुई वारदात में दो बेटियों की मौत के बाद वह और उनके पति घायल हैं। कॉलेज के वार्ड एक में प्रवक्ता छोटेलाल और वार्ड दो में वीरांगना भर्ती हैं। देखभाल व दुख-दर्द दूर करने के लिए वीरांगना के मायके पक्ष से भाई, बहन, भांजे-भतीजे, ननद और ननद के बच्चों के अलावा कुछ अन्य रिश्तेदार व प्रवक्ता के मित्र आए हुए हैं।


Hathras Murder Case Now kill me too what is living without daughters mother told whole story of that night

3 of 10

हमले में घायल दंपती
– फोटो : अमर उजाला

वह लगातार वीरांगना को संभालने की कोशिश कर रहे हैं मगर बेटियों के कत्ल की उस रात के सीन को वह अपने दिमाग एवं आंखों के सामने से हटा नहीं पा रहीं। हालात ये हैं कि गर्दन और सीधे हाथ के पंजे पर चाकू के प्रहार के चलते पट्टी बंधी है, लेकिन वह बैठकर बस बेटियों और अपने जेठौत को लेकर ही बात छेड़े जा रही हैं। हां, पहले से पैरालाइज्ड छोटेलाल जरूर बिस्तर पर लेटे-लेटे इशारों में कुछ बतियाने की कोशिश करते हैं मगर गर्दन में घाव के चलते बोल नहीं पाते। 


Hathras Murder Case Now kill me too what is living without daughters mother told whole story of that night

4 of 10

मुठभेड़ के बाद पकड़े गए घायल कातिल
– फोटो : अमर उजाला

बोलने लगे थे छोटेलाल, फिर आवाज बंद

वीरांगना व यहां मौजूद उनके भाई-बहन की मानें तो कुछ समय पहले तक बीमार छोटेलाल बोलने लगे थे। इशारों में बात करते थे। हारमोनियम की आवाज पर वह गाने की धुन बताते थे। लग रहा था कि जल्दी सही हो जाएंगे और स्कूल जाने लगेंगे, मगर इस वारदात में फिर गर्दन में चोट से उनकी आवाज बंद हो गई। उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। सुबह कुछ देर के लिए तबीयत बिगड़ी मगर चिकित्सकों ने जैसे-तैसे संभाला।

 


Hathras Murder Case Now kill me too what is living without daughters mother told whole story of that night

5 of 10

पुलिस ने दो कातिलों को पकड़ा
– फोटो : अमर उजाला

फोन पर सूचना देकर आए थे विकास-लालू

वीरांगना के अनुसार, पहले 12 जनवरी को विकास का फोन उनके मोबाइल पर आया था। हालांकि वह पहले भी अपनी बहन के साथ रहा और पूर्व में भी कई बार आया था। मगर उस रात अंजान नंबर से कॉल आया था, इसलिए उन्होंने मना कर दिया। अब बुधवार रात साढ़े आठ बजे विकास का फिर फोन आया कि हम ट्रक लेकर आए हैं। माल खाली हो रहा है। इस पर वीरांगना ने घर आने को कह दिया। वह करीब नौ बजे आए। नशे में लग रहे थे। हालचाल जानने के बाद खाना नहीं खाया। सभी बैठकर घंटों बतियाते रहे। वह घर परिवार और बीमारी आदि पर बात करते रहे मगर किसी तरह का अहसास नहीं होने दिया। सोने के बाद अचानक से उसकी नींद टूटी तो दोनों बेटियों को मृत देखा और उनकी गर्दन पर हमले की तैयारी कर रहे थे। तभी वह उठकर भागी और खुद को किसी तरह बचाया।

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *