
बाल विवाह
– फोटो : Social Media
विस्तार
हाथरस में सासनी क्षेत्र के एक गांव में 11 वर्ष की बालिका के विवाह की तैयारियां चल रहीं थी। बालिका का 23 अप्रैल को विवाह होना था। 22 अप्रैल को मिली सूचना पर जिला प्रोबेशन अधिकारी सीमा मौर्य ने गांव पहुंचकर बाल विवाह रुकवा दिया।
जिला प्रोबेशन अधिकारी के साथ बाल कल्याण समिति एवं जिला बाल संरक्षण इकाई की टीम भी पहुंची थी। उन्होंने बच्ची के परिजनों से उम्र के बारे में पूछा, तो परिजनों ने बच्ची की उम्र 16 वर्ष बताई। जब जन्म प्रमाणपत्र की जांच की गई, तो बच्ची की उम्र 11 वर्ष निकली। कोतवाली प्रभारी केशव दत्त शर्मा का कहना है कि बाल विवाह होने की सूचना पर जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बाल विवाह रुकवा दिया है।