संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 14 Nov 2024 12:29 AM IST

{“_id”:”6734f70c9f608a2ec70ed7c4″,”slug”:”health-department-alert-after-seeing-increase-in-circulatory-and-respiratory-patients-kasganj-news-c-175-1-sagr1032-123690-2024-11-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: संचारी व सांस रोगी बढ़ते देख स्वास्थ्य विभाग अलर्ट”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 14 Nov 2024 12:29 AM IST
कासगंज। जिले में संचारी रोग व सांस रोगियों की बढ़ती संख्या को देख स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। विभाग ने जिला अस्पताल के अलावा गंजडुंडवारा, सिढ़पुरा स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं को परखा। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बिला रानी ने जिला अस्पताल पहुंचकर व्यवस्थाओं को देखा। अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट संचालित मिले। इसके साथ ही औषधि, रसायन सहित आईसीयू बेड, आइसोलेशन बेड, वेंटीलेटर, बेड तथा काम करने वाले सभी ट्रेंड स्टाफ की जानकारी ली। एसीएमओ डॉ. मनोज शुक्ला ने गंजडुंडवारा तथा डिप्टी सीएमओ डॉ. एन चौहान ने सिढ़पुरा स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं को देखा। सीएमओ डॉ. राजीव अग्रवाल ने बताया कि इस समय डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड व सांस के मरीज बढ़ रहे है। ठंड बढ़ने पर फेफड़े के रोगियाें की संख्या बढ़ने की संभावना है। ऐसे में मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए सभी व्यवस्थाओं को देखा जा रहा है। गवर्नमेंट आफ इंडिया के द्वारा निर्धारित पोर्टल पर डाटा को फीड किया जाएगा।जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं।