{“_id”:”67c1f3ec9b1554c2750b0ab4″,”slug”:”high-court-order-and-government-order-complied-with-in-case-of-legislative-council-proceedings-ad-hoc-teachers-2025-02-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”विधान परिषद कार्यवाही: तदर्थ शिक्षकों का मामला, हाईकोर्ट के आदेश व शासनादेश का होगा अनुपालन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
शिक्षक दिवस। सांकेतिक चित्र – फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
उत्तर प्रदेश में अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक विद्यालयों में तैनात रहे तदर्थ शिक्षकों को वेतन जारी करने संबंधित शासनादेश व उनके मामले में हुए उच्च न्यायालय के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। विधान परिषद में निर्दल समूह के विधायकों की ओर से तदर्थ शिक्षकों के नियमितीकरण व वेतन का मुद्दा उठाए जाने पर माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने यह आश्वासन दिया।
Trending Videos
निर्दल समूह के ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने नियम 105 के तहत यह मुद्दा उठाते हुए तदर्थ शिक्षकों को वेतन देने, उनके नियमितीकरण के मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि इस मामले में उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन नहीं किया जा रहा है। वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या, मिर्जापुर, देवीपाटन आदि मंडलों में तदर्थ शिक्षकों को वेतन नहीं दिया जा रहा है। इस मामले में नेता सदन की ओर से बुलाई बैठक भी बेनतीजा रही है।
तदर्थ शिक्षकों को वेतन नहीं दिया जा रहा
इस पर माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि तदर्थ शिक्षकों को वेतन देने का दायित्व प्रबंध तंत्र का है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित किया जा रहा है और नियमानुसार रखे गए शिक्षकों को वेतन दिया जा रहा है। इसका निर्दल समूह व भाजपा सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह, श्रीचंद्र शर्मा ने विरोध किया। उन्होंने कहा कि तदर्थ शिक्षकों को वेतन नहीं दिया जा रहा है।
मंत्री की बात विभाग के अधिकारी नहीं सुनते हैं
देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मंत्री की बात विभाग के अधिकारी नहीं सुनते हैं। उनकी बात को गंभीरता से नहीं लेते हैं। इस पर मंत्री ने नाराजगी जताई और कहा कि न तो वह लाचार हैं न ही किसी के वश में हैं। यहां तो अपने ही अपने को झुकाने का प्रयास कर रहे हैं। विभाग सुप्रीम कोर्ट के, हाईकोर्ट के और शासनादेश का अनुपालन सुनिश्चित कराएंगी। सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने भी इसका अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।