संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 03 Jun 2025 11:38 PM IST


{“_id”:”683f3a0698e48968c5044a91″,”slug”:”high-court-sought-reply-from-bsa-mainpuri-news-c-174-1-mt11005-138477-2025-06-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: हाईकोर्ट ने बीएसए से मांगा जवाब”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 03 Jun 2025 11:38 PM IST
मैनपुरी। बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका गुप्ता से हाईकोर्ट ने एक शिक्षक की अर्जी पर सुनवाई करते हुए जवाब मांगा है। एक माह के भीतर यह जवाब दाखिल करना है। बीएसए दीपिका गुप्ता ने बताया कि एक निरीक्षण के दौरान अनियमितता मिलने पर उच्च प्राथमिक विद्यालय, नुनारी में तैनात शिक्षक विकास यादव के विरुद्ध कार्रवाई की थी। शिक्षक ने उनके विरुद्ध दीवानी न्यायालय में मानहानि की शिकायत की थी, जिस शिकायत को न्यायालय द्वारा निरस्त कर दिया गया था। अब शिक्षक ने हाईकोर्ट में शिकायत दी है। हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए अपना जवाब दाखिल किया जाएगा।