High School Social Science and AI exam held in 12th class

परीक्षा देकर केंद्र से बाहर निकलते छात्र।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की परीक्षा में मंगलवार को हाईस्कूल के विद्यार्थियों ने सामाजिक विज्ञान का पेपर दिया। परीक्षार्थियों ने बताया कि पेपर काफी आसान था। कुछ प्रश्नों के उत्तर काफी लंबे थे। इसमें काफी समय लग गया। मंगलवार को चार परीक्षा केंद्रों पर 12वीं की आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) की परीक्षा भी हुई।

Trending Videos

परीक्षा समन्वयक डॉ. रामानंद चौहान ने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा 33 केंद्रों पर हुई। परीक्षा में मंगलवार को हाईस्कूल का सामाजिक विज्ञान विषय का पेपर सुबह 10:30 बजे से शुरू हुआ। परीक्षा में 18 हजार 170 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।

छात्र दैविक शर्मा ने बताया कि पेपर सरल आया था। हालांकि बहुविकल्पीय में थोड़ा अटका था। बाकी सभी प्रश्न आसानी से हल हो गए। पेपर का दूसरा पार्ट भी आसान था। छात्रा नंदिनी सिंह ने बताया कि मुझे सिर्फ एक प्रश्न ने थोड़ा फंसा दिया। अन्य सभी प्रश्न आसान थे। कुछ प्रश्नों के उत्तर विस्तृत देने थे इसकी वजह से समय ज्यादा लग गया।

छात्र दक्ष ने बताया कि पेपर में सभी प्रश्नों के सीधे उत्तर देने थे। कोई भी प्रश्न घुमावदार नहीं था। जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। आसान प्रश्नों को सबसे पहले हल किया।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *