{“_id”:”67c874ce04394e7840092fbb”,”slug”:”horrible-punishment-for-plucking-flowers-nursery-owner-tied-up-an-innocent-child-and-beat-him-with-slippers-2025-03-05″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bareilly News: फूल तोड़ने की खौफनाक सजा… नर्सरी मालिक और उसके बेटे ने मासूम को बांधकर चप्पल से पीटा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बरेली के कैंट थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक नर्सरी के मालिक ने आठ साल के बच्चे को लकड़ी की बल्ली से बांधकर चप्पलों से पीटा। घटना का वीडियो वायरल हो रही है।
नर्सरी मालिक ने बच्चे को पीटा – फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
बरेली के कैंट थाना क्षेत्र में एक नर्सरी मालिक ने आठ साल के बच्चे को लकड़ी की बल्ली से बांधकर चप्पलों से पिटाई की। बच्चे का कसूर महज इतना था कि उसने नर्सरी के पौधों से कुछ फूल तोड़ लिए थे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ ही आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपी का चालान किया गया है।
Trending Videos
कैंट थाना क्षेत्र के कांधरपुर निवासी पिंटू शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका आठ साल का बेटा मंगलवार सुबह 11 बजे लापता हो गया था। वह उसकी तलाश कर रहे थे। शाम को उन्हें पता लगा कि उनके बेटे को उमरसिया गांव में पुष्पांजलि नर्सरी के मालिक रोहित टंडन व उसके बेटे ने बंधक बना रखा है। जब वह पहुंचे तो देखा कि उनका बेटा लकड़ी की बल्ली से रस्सी के सहारे बंधा है और रोहित व उसका बेटा उसकी चप्पल से पिटाई कर रहे हैं।