Hospital closed due to lack of electricity connection, DM took cognizance

निरीक्षण करते जिलाधिकारी।

लखनऊ। नवागत डीएम विशाख जी सोमवार दोपहर काकोरी में नवनिर्मित 50 बेड के महिला प्रसूति एवं बाल चिकित्सालय का निरीक्षण करने पहुंचे। पता चला कि अस्पताल हैंडओवर हो चुका है, लेकिन बिजली का कनेक्शन नहीं हो सका है। इससे अस्पताल बंद पड़ा है। डीएम ने इसका संज्ञान लेकर अफसरों को शीघ्र बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर कनेक्शन करवाने के लिए कहा। इससे अस्पताल का संचालन शुरू हो सके।

Trending Videos

इसके पहले वह सीएचसी काकोरी पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने ओपीडी रूम, वार्ड, लैब आदि का निरीक्षण किया। सीएचसी प्रभारी से जानकारी ली कि रोजाना कितने मरीज ओपीडी में आते हैं। यहां पर दवाइयां पर्याप्त मात्रा में मिलीं। कोई खामी नहीं पाई गई। डीएम ने अधिकारियों से कहा, दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए व्हीलचेयर मुहैया कराएं। उनकी मदद के लिए एक कर्मचारी की तैनाती भी करें। जिससे उनको किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े। साथ ही मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों के बैठने का भी बेहतर इंतजाम करने के निर्देश दिए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *