Identified 49 Black Spots Have Been In Agra 139 lost their lives in 13 months

सड़क हादसे में युमौत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


नेशनल हाईवे से एक्सप्रेस-वे पर हादसों में लोगों की जान जा रही है। इसके बावजूद सुरक्षा के इंतजाम कागजों पर ही नजर आ रहे हैं। हर माह अधिकारियों की बैठकें भी खानापूर्ति ही साबित हो रही हैं। न रोड इंजीनियरिंग में बदलाव हो रहा है न ही वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग पा रहा है। यही वजह है कि हादसों का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है।

Trending Videos

दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे सिकंदरा, हरीपर्वत, न्यू आगरा, एत्माद्दाैला, ट्रांस यमुना और एत्मादपुर थाना क्षेत्र की सीमा में आता है। वहीं यमुना एक्सप्रेस-वे खंदाैली, एत्मादपुर और लखनऊ एक्सप्रेस-वे एत्मादपुर, डाैकी और फतेहाबाद थाना क्षेत्र में आता है। इनमें पिछले 13 महीने के इन थानों के आंकड़ों पर नजर डालें तो 300 से अधिक हादसे हुए। इनमें 139 लोगों की माैत हो गई, जबकि 177 लोग घायल हो गए।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *