{“_id”:”67952ebcbcc4bb7a58003b4f”,”slug”:”in-a-scuffle-at-the-ghat-of-the-morang-mine-the-accountant-was-shot-in-the-head-orai-news-c-224-1-ori1005-125096-2025-01-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: मौरंग खदान के घाट पर छीनाझपटी में मुनीम के सिर में लगी गोली, रेफर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मेडिकल कालेज में मुनीम का होता इलाज।
– फोटो : संवाद
मुहम्मदाबाद(जालौन)। घाट पर सुरक्षा के लिए लगाए गए युवकों से मुनीम का विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर छीनाझपटी के दौरान चली गोली मुनीम के सिर में लग गई। इससे वहां खलबली मच गई। घाट पर मौजूद लोग उसे राजकीय मेडिकल कालेज ले गए। वहां से हालत गंभीर देखते हुए उसे कानपुर रेफर कर दिया गया। सूचना पर सीओ व कोतवाल फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की।