
मऊरानीपुर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के सामने ट्रक का पहिया वृद्ध महिला पर चढ़ जाने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक खातून उम्र 65 वर्ष पत्नी कूरे खां मुहल्ला कुरैचानाका निवासी अपनी बेटी दामाद के घर रहकर दिनभर स्टेशन रोड़ पर भीख मांगती थी। लगभग 4 बजे जब वह कटोरे में बिरयानी लेकर जा रही थी। उसी दौरान एक ट्रक तेजी से तहसील की ओर से आकर स्टेशन रोड की ओर मुड़ा जिसकी टक्कर से वह गिर गई एवं ट्रक का अगला पहिया चढ़ जाने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई।