loader


हाई प्रोफाइल राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में शिलांग पुलिस ने कई खुलासे किए हैं। पूछताछ के दौरान यह मालूम चला कि पैसों के लालच में आकर आकाश राजपूत इस हत्याकांड में शामिल होने के लिए राजी हुआ। हत्या की सुपारी के लिए दिए गए चार लाख रुपये में से उसे भी पचास हजार रुपये दिए गए थे। जहां से राजा का शव बरामद हुआ उसके आसपास के सीसीटीवी में भी आकाश अपने साथियों के साथ कैद हो गया था। पुलिस ने शव के पास से जो रेनकोट बरामद किया था, वह आकाश का निकला। यह रेनकोट सोनम ने ही आकाश को दिया था। 

 




Trending Videos

Indore Couple Missing Sonam and raja Raghuvanshi news Akash joined conspiracy because of greed for money

आरोपी आकाश राजपूत
– फोटो : संवाद


पुलिस का कहना है कि हत्या के समय आकाश एक दूसरी स्कूटी से वहां मौजूद था। उसे आसपास निगरानी करने का काम सौंपा गया था। सोमवार आधी रात को ललितपुर के चौकी गांव से शिलांग पुलिस आकाश राजपूत को हिरासत में लेकर गई थी। 

 


Indore Couple Missing Sonam and raja Raghuvanshi news Akash joined conspiracy because of greed for money

राज कुशवाहा, विशाल, आकाश और आनंद कुर्मी।
– फोटो : अमर उजाला


शिलांग पुलिस ने यहां भी उससे काफी देर तक पूछताछ की थी। पूछताछ के दौरान पुलिस ने उससे सोनम के बारे में भी पूछा था लेकिन, उसकी जानकारी होने से आकाश ने इन्कार कर दिया था। इसके बाद करीब एक घंटे तक पुलिस ने उसके घर की तलाशी भी ली थी। यहां से पुलिस को कुछ नहीं मिला। इसके बाद पुलिस आकाश को लेकर अपने साथ गई। 


Indore Couple Missing Sonam and raja Raghuvanshi news Akash joined conspiracy because of greed for money

आकाश राजपूत की दादी
– फोटो : संवाद


दादी ने कहा… लड़का हो या लड़की, गलत हो तो गोली मार दो 

आकाश राजपूत के पकड़े जाने के बाद दादी भरत रानी ने कहा कि गलत चीज नहीं देखी जाती। चाहे लड़का हो या लड़की, गलत हो तो गोली मार दो। लेकिन, उसका बच्चा गलत नहीं है। उसे फंसाया जा रहा है। गांव के लोगों ने भी आकाश को शांत स्वभाव का बताया। 

 


Indore Couple Missing Sonam and raja Raghuvanshi news Akash joined conspiracy because of greed for money

सोनम और राज कुशवाह।
– फोटो : अमर उजाला


सोनम और राज के बीच पांच महीने से था प्रेम-प्रसंग

राजा रघुवंशी और सोनम के केस में कई बड़े खुलासे हुए हैं। इंदौर पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूछताछ में आरोपियों ने जो कहानी बताई है, वह बेहद खौफनाक है। सोनम और राज के बीच पांच महीने से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। राज ने कबूल किया कि सोनम से अफेयर चार से पांच माह का था। पिता के हार्ट पेशेंट होने से सोनम लव मैरिज नहीं कर पा रही थी। पिता समाज में शादी करना चाहते थे इसलिए उसने राजा से शादी को हां कर ली थी। 

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *