loader


इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में मेघालय पुलिस ने जब आरोपी आकाश राजपूत (19) को उसके गांव चौकी से पकड़ा था तो सोनम रघुवंशी की भी खोजबीन की गई थी। शिलांग पुलिस ने महरौनी के चौकी गांव स्थित उसके घर का चप्पा-चप्पा तलाशने के साथ भूसे में भी खोजबीन की थी। साथ ही पुलिस परिजन से एक घंटे तक पूछते रही कि सोनम कहां है? आठ मई की रात करीब 11 बजे मेघालय पुलिस पूरे लाव लश्कर के साथ कोतवाली महरौनी के ग्राम चौकी पहुंची थी। यहां राजा रघुवंशी हत्याकांड का आरोपी आकाश कमरे में सोते हुए मिला था। 

 




Trending Videos

Indore Couple Missing Sonam and raja Raghuvanshi police searched for Sonam even searched in straw In Lalitpur

आरोपी आकाश राजपूत
– फोटो : संवाद


मेघालय पुलिस ने आकाश से पूछा कि सोनम रघुवंशी कहां है? उसे कहां छिपाया है। आकाश ने सोनम के बारे में कोई जानकारी होने से मना कर दिया था। तब परिजनों से सोनम के बारे में पूछताछ की। उन्होंने भी इन्कार कर दिया था। 

 


Indore Couple Missing Sonam and raja Raghuvanshi police searched for Sonam even searched in straw In Lalitpur

राजा रघुवंशी हत्याकांड
– फोटो : अमर उजाला


आकाश और उसके परिजन के इन्कार करने के बाद भी मेघालय और जनपद की पुलिस ने मकान का चप्पा-चप्पा छाना। यहां तक कि मकान के टपरे में रखे भूसे के ढेर के अंदर तक सोनम को तलाशा था। पुलिस की यह कार्रवाई करीब एक घंटे तक चलती रही। जब पुलिस को यकीन हुआ कि सोनम यहां नहीं है तब वह आकाश और उसके तीन परिजन को अपने साथ ले गई थी। 


Indore Couple Missing Sonam and raja Raghuvanshi police searched for Sonam even searched in straw In Lalitpur

मेडिकल के बादल सोनम को ले जाती पुलिस
– फोटो : संवाद


कोतवाली महरौनी में सभी से पूछताछ की गई थी। आकाश के पकड़े जाने के बाद दादी भरत रानी ने कहा कि गलत चीज नहीं देखी जाती। चाहे लड़का हो या लड़की, गलत हो तो गोली मार दो। लेकिन, उसका बच्चा गलत नहीं है। उसे फंसाया जा रहा है।

 


Indore Couple Missing Sonam and raja Raghuvanshi police searched for Sonam even searched in straw In Lalitpur

राज कुशवाहा, विशाल, आकाश और आनंद कुर्मी।
– फोटो : अमर उजाला


किराये की बाइक लेकर रखवाली कर रहा था आकाश 

पुलिस सूत्रों का कहना है प्रांरभिक छानबीन में यह बात सामने आई कि विशाल ने राजा पर हमला किया, जबकि आकाश वहां किराये की बाइक लेकर रखवाली कर रहा था। आकाश को आसपास के पूरे इलाके की निगरानी करने की जिम्मेदारी दी गई थी। आकाश उस समय वहां घूम रहा था, तभी गाइड से उसकी मुलाकात हुई। 

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *