
इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में मेघालय पुलिस ने जब आरोपी आकाश राजपूत (19) को उसके गांव चौकी से पकड़ा था तो सोनम रघुवंशी की भी खोजबीन की गई थी। शिलांग पुलिस ने महरौनी के चौकी गांव स्थित उसके घर का चप्पा-चप्पा तलाशने के साथ भूसे में भी खोजबीन की थी। साथ ही पुलिस परिजन से एक घंटे तक पूछते रही कि सोनम कहां है? आठ मई की रात करीब 11 बजे मेघालय पुलिस पूरे लाव लश्कर के साथ कोतवाली महरौनी के ग्राम चौकी पहुंची थी। यहां राजा रघुवंशी हत्याकांड का आरोपी आकाश कमरे में सोते हुए मिला था।
मेघालय पुलिस ने आकाश से पूछा कि सोनम रघुवंशी कहां है? उसे कहां छिपाया है। आकाश ने सोनम के बारे में कोई जानकारी होने से मना कर दिया था। तब परिजनों से सोनम के बारे में पूछताछ की। उन्होंने भी इन्कार कर दिया था।
आकाश और उसके परिजन के इन्कार करने के बाद भी मेघालय और जनपद की पुलिस ने मकान का चप्पा-चप्पा छाना। यहां तक कि मकान के टपरे में रखे भूसे के ढेर के अंदर तक सोनम को तलाशा था। पुलिस की यह कार्रवाई करीब एक घंटे तक चलती रही। जब पुलिस को यकीन हुआ कि सोनम यहां नहीं है तब वह आकाश और उसके तीन परिजन को अपने साथ ले गई थी।
कोतवाली महरौनी में सभी से पूछताछ की गई थी। आकाश के पकड़े जाने के बाद दादी भरत रानी ने कहा कि गलत चीज नहीं देखी जाती। चाहे लड़का हो या लड़की, गलत हो तो गोली मार दो। लेकिन, उसका बच्चा गलत नहीं है। उसे फंसाया जा रहा है।