संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 16 Nov 2024 07:21 PM IST

{“_id”:”6738a34d1131cf85a4039406″,”slug”:”influential-people-demolished-the-wall-of-the-government-building-mainpuri-news-c-174-1-sagr1036-127285-2024-11-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: रसूखदारों ने गिरा दी सरकारी भवन की दीवार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 16 Nov 2024 07:21 PM IST
रसूखदारों ने गिरा दी सरकारी भवन की दीवार
– विरोध करने पर प्रधान को पीटकर किया घायल
संवाद न्यूज एजेंसी
बिछवां। विकासखंड सुल्तानगंज क्षेत्र के गांव जिरौली में प्राथमिक विद्यालय के पीछे ग्रामसभा की सरकारी भूमि पर ग्राम पंचायत सरकारी भवन आर आर सेंटर बनवा रही है। सेंटर की 10 फीट ऊंची दीवार को रसूखदारों ने गिरा दिया। विरोध करने पर प्रधान की पिटाई कर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद तलाश शुरू कर दी है।
गांव जिरौली निवासी ग्राम प्रधान मनोज चौहान ने बताया कि ग्राम पंचायत की सरकारी भूमि पर पैमाइश करने के बाद सरकारी भवन आर सेंटर व आंगनबाड़ी केंद्र की जगह सुरक्षित है। सेंटर के निर्माण को लेकर बाउंड्री बनाई गई थी। जगह के पीछे रसूखदार का खेत है। आशुतोष, आयुद, विनोद, मोनी, सोनी व अन्य साथियों ने 10 फीट की दीवार को गिरवा दिया है। विरोध करने पर आरोपियों ने ग्राम प्रधान की पिटाई करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच व कार्रवाई शुरू कर दी है।