{“_id”:”66fdf136d0356e1b87057d97″,”slug”:”insurance-of-two-lakh-rupees-for-cleaning-workers-lucknow-news-c-13-1-lko1029-899356-2024-10-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: सफाईकर्मियों का दो लाख का कराया बीमा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

लखनऊ। स्वच्छता पखवाड़े के तहत बुधवार को गांधी जयंती पर अनुसंधान, अभिकल्प एवं मानक संगठन (आरडीएसओ) में श्रमदान कराया गया। महानिदेशक उदय बोरवणकर के नेतृत्व में लगे कैंप में सौ से अधिक सफाईकर्मियों का हेल्थ चेकअप हुआ। एसबीआई के शिविर में 20 रुपये में दो लाख रुपये का बीमा किया गया। अवसर पर अपर महानिदेशक एएम रिजवी, कार्यकारी निदेशक डॉ. वीणा कुमार आदि थे।