Investigation started against the ration dealer of Khirkapatti, 11 additional names are there in eight ration cards


loader

Trending Videos



Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी

झांसी। खिरकपट्टी के एक कोटेदार ने अपने क्षेत्र के लोगों के आठ राशन कार्ड में 11 लोगों के नाम जोड़ दिये थे। इस मामले की शिकायत सीएम तक से की गई थी। इस मामले को गंभीरता से लेने के बाद उक्त मामले की जांच जिला पूर्ति अधिकारी ने शुरू कर दी है।

सदर बाजार के खिरकपट्टी में महिला कोटेदार ने आठ राशन कार्ड में परिवार से अन्यत्र 11 लोगों के अतिरिक्त नाम जोड़ दिए। इस संबंध में सीमेंट गोदाम के पास रहने वाले विकास कुमार पुत्र सनक कुमार ने बताया कि कोटेदार ने आठ राशन कार्डाें में अपने भाई, भाभी, बहनोई के नाम जुड़वा दिए हैं तो कई ऐसे हैं जो उनके परिवार के सदस्य नहीं हैं। उनके भी नाम जोड़े गए हैं। जिलापूर्ति अधिकारी सौम्या अग्रवाल ने बताया कि जांच में यदि राशन कार्ड दोषी पाया जाता है तो उससे रिकवरी और कोटेदार पर आरोप सिद्ध होंगे तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *