

Trending Videos
{“_id”:”67f6de7d908f4dc16c0138ab”,”slug”:”investigation-started-against-the-ration-dealer-of-khirkapatti-11-additional-names-are-there-in-eight-ration-cards-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-530567-2025-04-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: खिरकपट्टी के कोटेदार के खिलाफ जांच शुरू, आठ राशन कार्ड में हैं 11 के अतिरिक्त नाम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। खिरकपट्टी के एक कोटेदार ने अपने क्षेत्र के लोगों के आठ राशन कार्ड में 11 लोगों के नाम जोड़ दिये थे। इस मामले की शिकायत सीएम तक से की गई थी। इस मामले को गंभीरता से लेने के बाद उक्त मामले की जांच जिला पूर्ति अधिकारी ने शुरू कर दी है।
सदर बाजार के खिरकपट्टी में महिला कोटेदार ने आठ राशन कार्ड में परिवार से अन्यत्र 11 लोगों के अतिरिक्त नाम जोड़ दिए। इस संबंध में सीमेंट गोदाम के पास रहने वाले विकास कुमार पुत्र सनक कुमार ने बताया कि कोटेदार ने आठ राशन कार्डाें में अपने भाई, भाभी, बहनोई के नाम जुड़वा दिए हैं तो कई ऐसे हैं जो उनके परिवार के सदस्य नहीं हैं। उनके भी नाम जोड़े गए हैं। जिलापूर्ति अधिकारी सौम्या अग्रवाल ने बताया कि जांच में यदि राशन कार्ड दोषी पाया जाता है तो उससे रिकवरी और कोटेदार पर आरोप सिद्ध होंगे तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।