इकाना स्टेडियम में हुए आईपीएल के आठ मुकाबलों में रोमांच चरम पर दिखा। इस सीजन में खूब रन बरसे। दर्शक भी बड़ी संख्या में जुटे। देश के सबसे बड़ी बाउंड्री वाले स्टेडियमों में शामिल इकाना में छह बार 200 रन का आंकड़ा भी पार हुआ। इससे प्रशंसकों का उत्साह दोगुना हो गया।


IPL 2025 Excitement was at its peak in eight matches held at Ekana Stadium lots of runs were scored

इकाना स्टेडियम में शॉट लगाने के बाद विराट कोहली
– फोटो : अमर उजाला


loader



विस्तार


राजधानी लखनऊ स्थित अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम ने लगातार तीसरे साल आईपीएल की मेजबानी की। इस सत्र में आयोजित मैचों की संख्या सात से बढ़कर आठ हो गई। खास बात यही रही कि 50 हजार दर्शक क्षमता वाला इकाना स्टेडियम लगभग हर मुकाबले में भीड़ जुटाने में सफल रहा।

Trending Videos

देश के सबसे बड़ी बाउंड्री वाले स्टेडियमों में शामिल इकाना में छह बार 200 रन का आंकड़ा भी पार हुआ। इससे प्रशंसकों का उत्साह दोगुना हो गया। एक समय वह भी था जब इकाना स्टेडियम में रन बनाना बल्लेबाजों के लिए दूर की कौड़ी हो जाता था। लेकिन, इकाना स्टेडियम प्रबंधन ने विकेट पर कड़ी मेहनत की और परिणाम आज सबके सामने है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *