
Jalalun आयुक्त खाद्य सुरक्षा,औषधि प्रशासन विभाग की टीम व SDM ने मिलावटी दुग्ध पदार्थ से निर्मित मिठाइयां अन्य विभिन्न स्थानो पर छापामार कार्यवाही
ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️
Aug 6, 2025 #Samples of gram flour and boondi were collected for testing.
पर्वत सिंह बादल उरई( ब्यूरो चीफ जालौन )✍️
(उरईजालौन) उरई, कोंच: जनपद जालौन में आज आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ उ०प्र० व जिलाधिकारी के निर्देशानुसार, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जनपद जालौन के अभिहित अधिकारी डाॅ० जतिन कुमार सिंह के नेत्वृत में आगामी रक्षाबंधन त्यौहार के दृष्टिगत जनपद की तहसीलों में आम जनमानस को सुरक्षित एवं गुणवत्ता युक्त खाद्य पदार्थो की उपलब्धता हेतु खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने मिलावटी खाद्य पदार्थो विशेषकर मिलावटी दूध एवं दुग्ध पदार्थ से निर्मित मिठाइयां , समस्त प्रकार की मिठाइयां खोया, बूंदी के लड्डू, की बिक्री पर रोक लगाने हेतु विभिन्न स्थानो पर छापामार कर निम्नलिखित कार्यवाही करते हुये उरई नगर पालिका के झांसी चुंगी चौराहा उरई में स्थित बालाजी किराना स्टोर प्रो प्रमोद कुमार के प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ पोहा का नमूना संगृहीत किया। पीतांबरा स्वीट्स हाउस से खाद्य पदार्थ बेसन का लड्डू का नमूना। कोंच रोड उरई स्थित उज्ज्वल सोनी के प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ सोनपापड़ी का नमूना। कोंच तहसील में उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह के नेतृत्व में भगत सिंह नगर चौराहा पर स्थित फैजल अहमद के प्रतिष्ठान से बूंदी के लड्डू का नमूना । पापा जी स्वीट्स से खाद्य पदार्थ खोया का नमूना। चंद्रकुआ कोंच तहसील से मानवेंद्र यादव के परिसर से खाद्य पदार्थ बेसन का लड्डू का नमूना ।हरिमोहन के परिसर से बेसन का लड्डू व प्रमोद कुमार किराना से बेसन व बूंदी का नमूना संगृहीत किया गया।उक्त नमूनों को जाॅच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किया जा रहा है। जाॅच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात् खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अनुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी। टीम के द्वारा जनपद के स्थानीय बाजारों के निरन्तर निरीक्षण किये जा रहे है व यह अभी आगे भी जारी रहेंगें।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, टीम में सहायक आयुक्त (खाद्य) डाॅ0 जतिन कुमार सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार राय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार संखवार, कन्हैया लाल यादव, सुनील कुमार, महेश प्रसाद मौजूद रहें।

