पर्वत सिंह बादल उरई ( ब्यूरो चीफ जालौन)✍🏻
(उरईजालौन )उरई : जनपद जिला मुख्यालय उरई में स्थित सुशील नगर जानकी पैलेस के पीछे गलियों में मुहल्ला निवासी 10 सालों से नालियों के गन्धे पानी से परेशानियां का सामना कर रहे हैं। लेकिन चुनाव में घर घर नेता चक्कर काटते हुए वोट दो लेकिन सच्चाई यह है कि मुहल्ला में जल निवासी न होने के कारण नालियों का गंदा पानी से मुहल्ले वासी संक्रमण बिमारियों जैसे डेंगू मालेरिया अन्य बिमारियों का कारण बना हुआ है।
मुहल्ले निवासी वार्ड नं 30 में क्ष कोई जल निकासी न होने के कारण नालियों का गंदा पानी भरा हुआ है। कलेक्ट्रेट कार्यालय उरई में जिलधिकारी को कितनी बार प्रार्थना पत्र दिया और सच्चाई बताई प्रार्थना पत्र दे दें कर परेशान हो रहे हैं। मोहल्ला निवासी जनपद के अधिकारी मानचित्र के नाम पर लाखों रूपए नक्सा पास कराने हाउस टैक्स व अन्य खर्च कर मकान बनाने में पैसा सरकारी विभागों के चक्कर काटते हुए खर्च कर रहे हैं। सोचते हैं कि हम जनपद जालौन जिला मुख्यालय उरई में अपने बच्चों को पढ़ाने हेतु जीवन भर की कमाई खर्च कर मकान बनाने में पैसा लगा दिया लेकिन सच्चाई यह है मुहल्ले वासी लोगों ने अपनी अपनी कहानी बताई ।

अधिकारी मानचित्र पर लाखों रूपए नक्सा पास कराने हेतु सरकार राज्यकोष में जमा हो रहा है सुशील नगर में आप जाहे तो पता चल जायेगा कि मुहल्ला निवासी कितनी परेशानियां का सामना कर रहे हैं। आप जानकी पैलेस के रास्ते आगे जाने पर पता चल जायेगा कि मुहल्ला जल निवासी को लेकर कितनी परेशानियां होती है। स्व: गजराज सिंह के मकान के चारों तरफ़ पानी भरा रहता है। चाहे गर्मी का मौसम हो चाहे बरसात का बड़ी गंभीर समस्या है। स्कूलों बच्चों को पढ़ाने के लिए एक गांव की तरह पैदल नुक्कड़ पर खड़े होकर गाड़ियों का इन्तजार करते है और बच्चों बुजुर्ग महिलाओं बच्चों को लेकर गलियों में कूद कर गलियों में आज मार्च के महीने में भी पानी भरा हुआ है। शिकायतों पर नगर पालिका परिषद उरई नालियों पानी सफाई करें तो कैसे जब गलियों में पानी भरा हुआ है। तों सफाई होई नहीं पाती सफाई कर्मचारी अपनी उपचारिता कर चले जाते। आप देख रहे हैं सुन्दर उरई स्वास्थ्य नगर की हुडिंग चौराहों पर लगी जिला परिषद चौराहों पर लाखों रूपए खर्च कर एक सुन्दर तस्वीर बनाई गई लेकिन कभी अधिकारियों ने सोचा है। अगर मुहल्ले सुन्दर स्वास्थ्य नहीं है। चौराहों पर बड़ी लागत से ख़र्च रूपए कर रहे हैं। रूपया जनता का है। अधिकारियों व ठेकेदारों की लापरवाही से मुहल्ले वासी काफी नाराज़ हैं। मुहल्ला निवासी अधिकारियों की लापरवाही एक दूसरे पर थोप रहे हैं। चाहे विधायक हो या सांसद चाहें कोई भी नेता एक वार सुशील नगर जानकी पैलेस के आगे या श्री हरि होटल के सामने पिये माबई रोड या जालौन बाईपास पर सिद्धिविनायक कालेज बाली गलियों में ननअन्दर घुस जाये तो पता चला जायेगा जनता को कितनी परेशानियां हो रही है। मुहल्ले में हर विधानसभा क्षेत्र के लोग रह रहे हैं। अगले चुनावों में जनता जबाब देगी मुहल्ले वासी काफी नाराज़ हैं। कोई सुनवाई नहीं हो रही है ।