
रिपोर्ट सोनू महाराज कालपी ✍️ 🧶(उरईजालौन) कालपी: जनपद जालौन में स्थित तहसील कालपी में आज एक युवक ने अपने उपर पैट्रोल डाल कर कर दिया आग हवाले आखिर क्या हुआ जो एक युवा ने उठाया इतना बड़ा कदम…………..
युवक की हालत देखकर रह गए दंग एक युवा ने पैट्रोल डालकर स्वयं को किया आग के हवाले जब तक परिजन कुछ समझ पाते तब तक हो गया खेल……………………………………… युवक की हालत देखकर रह गए दंग
आखिर क्या हुआ जो एक युवा ने उठाया इतना बड़ा कदम
युवक की हालत देखकर रह गए दंग………..
एक युवा ने पैट्रोल डालकर स्वयं को किया आग के हवाले
जब तक परिजन कुछ समझ पाते तब तक हो गया खेल
झुलसी अवस्था में परिजन लेकर आए सी एच सी
ड्यूटी पर तैनात डाक्टर गोपाल जी द्विवेदी अपने मेडिकल स्टाफ के साथ तुरन्त शुरू किया इलाज …….
डाक्टर गोपालजी के अनुसार व्यक्ति पचहत्तर से अस्सी फीसदी जल गया है। युवक की हालत की गम्भीरता को देखते हुए राजकीय मेडिकल कालेज उरई के लिए कर दिया रिफर……….
घटना कालपी तहसील के ग्राम मगरौल की है।
जहां के निवासी सोनू राजा ने 13 मार्च गुरुवार को दोपहर लगभग 02 बजे अपने घर में ही अपने ऊपर पैट्रोल छिड़क कर लगा ली आग🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पत्नी के मायके चले जाने से था नाराज सोनू राजा पेशे से ड्राइवर है और शताब्दी बस चलाता है।