http://www.a2znewsup.com

Jalaun मंगरौल में बच्चों को बाढ़ की पाठशाला डीएम व एसपी ने समझाया बाढ़ का विज्ञान और सुरक्षा के उपाय

ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

 Aug 2, 2025  #giving them information related to floods through “Flood School”#Sitting amongst the children


पर्वत सिंह बादल उरई (ब्यूरो चीफ जालौन) ✍️
(उरईजालौन) कालपी:  जनपद जालौन में बाढ़ राहत कार्यों के निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार जब कालपी तहसील अंतर्गत मंगरौल स्थित कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय पहुँचे, तो वहां पढ़ रहे बच्चों को एक अलग अनुभव मिला। उन्होंने बच्चों के बीच बैठकर उन्हें “बाढ़ की पाठशाला” के माध्यम से बाढ़ से जुड़ी जानकारी दी और इसके कारण, प्रभाव तथा बचाव के उपायों को सरल भाषा में समझाया।जिलाधिकारी ने बच्चों को बताया कि बाढ़ हमें सतर्क रहकर निपटना चाहिए, और संचारी रोग की रोकथाम हेतु क्या उपाय करने चाहिए यह जानकारी दी। उन्होंने यह भी समझाया कि बाढ़ से जहां एक ओर फसलों, घरों और जीवों का नुकसान होता है, वहीं दूसरी ओर यह मिट्टी को उपजाऊ भी बनाती है और जलस्तर को संतुलित रखने में सहायक होती है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने बच्चों को आपात स्थिति में क्या करें, कैसे स्वयं को सुरक्षित रखें, तथा आसपास के लोगों को भी सचेत करें इस पर उपयोगी जानकारी दी। उन्होंने बच्चों की जिज्ञासाओं का उत्तर भी दिया, जिससे माहौल शिक्षाप्रद और संवादात्मक बन गया।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *