(उरई जालौन ) उरई: जालौन जिला अधिकारी चाँदनी सिंह व पुलिस अधीक्षक ईरज राजा IPS ने महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश का जनपद में 02 /08/ 2023 को प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर आज कलेक्ट्रेट सभागार उरई में जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने विभाग की योजना के बारे में पूर्ण तैयारियां कर लें। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकारी की शीर्ष प्राथमिकता वाली योजनाएं की समीक्षा करेंगे, क्षय रोगियों को पोषण किट वितरण के साथ प्रधानमंत्री राष्ट्रीय उन्मूलन कार्यक्रम एवं आंगनवाड़ी कार्यक्रम की समीक्षा की जाएगी। जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने सभी अधिकारियों को पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी जिम्मेदारी के निर्वहन के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि महामहिम राज्यपाल द्वारा विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र आदि विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया जाएगा साथ ही स्वयं सहायता समूह एवं जनपद में विभिन्न योजनाओं के तहत किए गए विशेष कार्यों की समीक्षा लाभार्थियों से मुलाकात एवं स्थली निरीक्षण कार्यक्रम प्रस्तावित है जिस के संबंध में जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके का निरीक्षण करके सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी, नगर मजिस्ट्रेट अरुण कुमार मिश्रा, उप जिलाधिकारी/ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र देव शर्मा आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
