http://www.a2znewsup.com



पर्वत सिंह बादल उरई ब्यूरो चीफ जालौन ✍🏻 ✍🏻 🧶 🧶 (उरईजालौन) उरई: पीएम श्री कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय औरेखी में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी की मौजूदगी में स्मार्ट बोर्ड और स्टडी लर्निंग टेबल का शुभारंभ किया ।
जिलाधिकारी ने बच्चों को स्मार्ट इंटरेक्ट बोर्ड एवं स्टडी लर्निग टेबल से बच्चों को बहुत ही रोचक ढ़ंग से पढ़ाया एवं डिजिटल कंटेंट द्वारा गतिविधियां कराई गई जिसको बच्चों ने उत्साह पूर्वक सीखा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि पीएम श्री विद्यालय भी विश्व लेवल की मूलभूत सुविधाओं से संतृप्त होंगे और मॉडल विद्यालय के रूप में विकसित होगें।
सभी उपस्थित अभिभावकों को भी बच्चों की शिक्षा के बारे में प्रोत्साहित किया और अधिक से अधिक बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने और हर बच्चे को पढ़ने के भरपूर अवसर प्रदान करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जनपद अब तक पीएम श्री विद्यालय टिकरी मुस्तकिल, पीएम श्री विद्यालय औरेखी, पीएम श्री विद्यालय गर्रेही,पीएम श्री विद्यालय पडरी, पीएम श्री विद्यालय सरसेला, पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय गोवर्धनपुर, पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय बरखेड़ा, पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय कदौरा, पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय विजदुआ, पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय छिरिया सलेमपुर, पीएम श्री राधा कृष्णा प्राइमरी विद्यालय उरई, पीएम श्री इस्लामिया मोहम्मदबाद, पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय सरावन है। जिसमे बच्चों को खेल खेल में बेहतर सीखने को मिलेगा।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी जालौन प्रीति राजपूत, डीसी निर्माण सौरभ पांडे,  डीसी ट्रेनिंग और गुणवत्ता  विश्वनाथ दुबे और डीसी सामुदायिक सहभागिता एस डी चौधरी, अमित गुप्ता एआर पी और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्याम बाबू, रजक और अभिभावकों में राजेंद्र प्रसाद, लल्लू राम, जयप्रकाश, राघव राम, राहुल, प्रकाश पंचाल ,कल्याण, जसवंत, गोकुल प्रसाद, कमल वर्मा आदि उपस्थित रहे और विद्यालय परिवार की तरफ से संतोष कुमार इन्चार्ज प्रधानाध्यापक,  बलवान सिंह सहायक अध्यापक, मनीष कुमार शिवहरे खेल अनुदेशक , सुमन लता शिक्षामित्र और मोहम्मद खालिद अनुचर उपस्थित रहे।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *