www.a2znewsup.com जिला क्राईम रिपोर्टर जालौन पर्वत सिंह बादल ✍️

जालौन डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बागवानी पर drop more crop microirrigation योजना समिति प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना समिति एवं राष्ट्रीय आयुष पौध मिशन औधानिक विकास

(उरई जालौन ) उरई: जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय जी की अध्यक्षता में जिलास्तरीय एकीकृत बागवानी “पर ड्रॉप मोर क्रॉप”माइक्रोइरीगेशन योजना समिति प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना समिति एवं राष्ट्रीय आयुष पौध मिशन औधानिक विकास योजना राज्य सेक्टर समिति की बैठक कलैक्ट्रेट सभागार उरई में आयोजित हुई तथा तथा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए प्रगतिशील किसानों से योजना के संबंध में चर्चा कर जानकारी दी गयी। बैठक में जिला उद्यान अधिकारी आशीष कटियार ने जानकारी देते हुये बताया कि जिला उद्यान मिशन योजना वर्ष 2022-23 में किये गये कार्य राजकीय शाक भाजी एवं आलू प्रक्षेत्र करसान एवं राजकीय पौधशाला बागी में 10 हे० क्षेत्रफल में सब्जी बीज उत्पादन किया गया, जिसमें मैथी एवं काशी, उदय तथा काशीमुक्ति मटर बीज का उत्पादन किया गया जिसमें 87.80 कुन्तल मटर बीज एवं मैथी 15.30 किग्रा० का उत्पादन कर प्रोसेसिंग हेतु राजकीय प्रोसेसिंग केन्द्र अलीगंज लखनऊ भेजा गया जिसे कृषकों को वितरण हेतु विभाग द्वारा रबी मौसम में आवंटन किया जायेगा। नवीन पपीता उद्यान रोपण में 07 हे० आंवला उद्यान रोपण 02 हे०फिग उद्यान रोपण 01 हे० इमली उद्यान रोपण 1.50 हे० की पूर्ति की गयी हैं। जालौन जिलाधिकारी ने उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया कि पपीता की खेती करने हेतु किसानों को प्रेरित करें, साथ ही किसान दिवस, सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाले कृषकों को जानकारी देकर अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें। उन्होने कहा कि पुष्प की खेती करने वाले किसानों को गेंदा व गुलाब के साथ-साथ जरबोरा, रजनीगंधा, गालइडोस पुष्प की खेती करें जिससे किसानों को अधिक मुनाफा हो सके। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के उपघटक पर Drop More Crop Microirrigation योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 में 3705 हे0 की पुर्ति की गयी जिसमें 2411 कृषकों को लाभान्वित किया गया हैं जिसके अन्तर्गत मिनी/ड्रिप स्थापित करने वाले लघु सीमान्त कृषकों को 90 प्रतिशत एवं अन्य कृषकों को 80 प्रतिशत तथा पोर्टेबिल स्प्रिंकलर स्थापित करने वाले लघु सीमान्त कृषकों को 75 प्रतिशत एवं अन्य कृषकों को 65 प्रतिशत का अनुदान डी0बी0टी0 के माध्यम से सीधे कृषकों के खाते में भेजा गया हैं। जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि योजना के क्रियान्वयन हेतु संबंधित अधिकारियों को सौंपी गयी जिम्मेदारियों को पूरी गम्भीरता पूर्वक लेते हुये कृषकों को लाभान्वित करेगे, किसानों को सरकार की योजनाओं का लाभा पहुंचाना शासन की प्राथमिकताओं में हैं।
इस असवर पर मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय, परियोजना निदेशक शिवाकान्त द्विवेदी, वरिष्ठ कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी, श्रम उपायुक्त अवधेश दीक्षित, उप कृषि निदेशक एस0के0 उत्तम, जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किसान यूनियन बलराम लम्बरदार, भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा अध्यक्ष सूर्य नायक सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *