जिला संवाददाता जालौन पर्वत सिंह बादल ✍️

(उरई जालौन) उरई; जनपद जालौन में स्थित आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान जिलाधिकारी राकेश कुमार पांडेय जी ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के निर्देश पर आयुष्मान भवः पखवाड़ा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जायेगा।उन्होंने कहा कि सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत वृहद रूप से जनपद की नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों पर अभियान चलाया जायेगा।इस दौरान आयुष्मान कार्ड वितरण भी किया जायेगा।इसी क्रम में मेले का आयोजन स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जायेगा जिसमें 05 वर्ष तक के बच्चों के आयुष्मान कार्ड बनाये जायेंगे।उन्होंने इस मेले में लोगों से बढ़चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है।उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंर्तगत छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा जिसका वितरण भी आयुष्मान मेले में किया जायेगा।नवागंतुक जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि 17 सितम्बर से सभी एच.डब्ल्यू. सी. उप केन्द्रों पर प्रत्येक शनिवार को आयुष्मान मेला का आयोजन समय सीमा के अंर्तगत किया जायेगा।जिलाधिकारी ने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों, कार्डो में 2 अक्टूबर से आयुष्मान सभाओं का आयोजन किया जायेगा इस दौरान आयुष्मान कार्ड का वितरण किया जायेगा। पत्रकार वार्ता के दौरान प्रमुख रूप से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एन. डी. शर्मा एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. अवनीश बनौधा के अलावा सहायक जिला सूचना अधिकारी पंकज तिवारी मौजूद रहे।

By पर्वत सिंह बादल

Crime Journalist Jalaun Uttar Pradesh

ब्रेकिंग न्यूज