http://www.a2znewsup.com

पर्वत सिंह बादल उरई( ब्यूरो चीफ जालौन )✍️

🧶 (उरईजालौन) उरई: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सूची को पारदर्शी व त्रुटिरहित बनाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक बूथ पर समस्त मान्यता प्राप्त(राष्ट्रीय/राज्यीय) राजनैतिक दलों द्वारा बूथ लेवल एजेंट(बी०एल०ए०) नियुक्त किये जायें तथा उनकी सूची निर्वाचन कार्यालय अथवा सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट को उपलब्ध करा दी जाए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का भलीभाँति अध्ययन कर ले, यदि किसी का नाम छूट गया हो अथवा किन्ही कारणवश मृतक या अन्य स्थान पर शिफ्ट हो गया हो तो नाम जुड़वाने के लिए फार्म-6 भरवाकर सम्बन्धित बी०एल०ओ० को उपलब्ध करवा दे। उन्होंने कहा कि कोई भी बूथ लेवल एजेंट एक दिन में 10 अधिक प्रारूप/फार्म-6,7,8 बूथ लेवल अधिकारी को प्रस्तुत न करने के निर्देश प्राप्त है। उन्होने कहा कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 219- माधौगढ़ में 423 मतदान केन्द्र, 530 मतदेय स्थल, 530 बी०एल०ओ०, 58 सुपरवाइजर्स है, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 220-कालपी में 333 मतदान केन्द्र, 469 मतदेय स्थल, 469 बी०एल०ओ०, 53 सुपरवाइजर्स है व विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 221-उरई(अ०जा०) में 265 मतदान केन्द्र, 478 मतदेय स्थल, 478 बी०एल०ओ०, 52 सुपरवाइजर्स है। उन्होंने कहा कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 219-माधौगढ़ में कुल 444243 मतदाता है जिसमे 240544 पुरुष, 203683 महिला व 16 थर्ड जेण्डर है, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 220 कालपी में 395842 मतदाता है जिसमे 215224 पुरूष, 180605 महिला व 13 थर्ड जेण्डर है, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 221-उरई(अ०जा०) में कुल 449478 मतदाता है जिसमे 239585 पुरुष, 209840 महिला व 53 थर्ड जेण्डर है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण से पूर्व घर-घर मतदाताओं के सत्यापन की कार्यवाही की जाती है, निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम माह अक्टूबर-नवम्बर के मध्य होता है, निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन प्रत्येक वर्ष जनवरी के प्रथम सप्ताह में किया जाता है, फोटोरहित निर्वाचक नामावली को जनपद की वेबसाइट https://jalaun.nic.in/deoportal पर भी प्रदर्शित किया जाता है। उन्होंने कहा कि पुनरीक्षण के पूर्व की सभी पूरक सूचियां मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट https://ceouttarpradesh.nic.in पर public domain में उपलब्ध है और किसी भी व्यक्ति द्वारा इनका अवलोकन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रथम बार आवेदन कर रहे नए मतदाताओं के पंजीकरण हेतु अर्हता तिथि 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई और 01 अक्टूबर के आधार पर ऐसे व्यक्ति जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हो या पूर्ण कर ली हो वह अपना नाम मतदाता सूची में नाम ऑनलाइन एवं ऑफलाइन पंजीकृत करा सकते है। उन्होंने प्रवासी मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किये जाने के सम्बन्ध में कहा कि जो प्रवासी भारत के नागरिक है, रोजगार, शिक्षा आदि के कार्यो से विदेश में निवास करते है और विदेशी नागरिकता नही प्राप्त की है वह अपने पासपोर्ट में अंकित निवास स्थान से सम्बंधित निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित कराने हेतु निर्धारित प्रारूप-6ए पर अपना आवेदन पत्र में समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करके निर्वाचक/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसील कार्यालय में जमा या डाक तथा ऑनलाइन एवं ऑफलाइन पंजीकृत करा सकते है। उन्होंने कहा की निर्वाचक नामावली में अंकित गलत प्रवष्टियों को अपमार्जित करने हेतु प्रारूप-7 में आवेदन करके मतदाता सूची से नाम हटाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि निर्वाचक नामावली में अंकित प्रविष्टियों में विद्यमान त्रुटियों को शुद्ध कराये जाने हेतु जैसे-नाम, पिता/पति का नाम, आयु, मकान नम्बर गलत दर्ज है वह मतदाता प्रारूप-8 भरकर पासपोर्ट आकार का कलर फोटो लगाकर पदाभिहित अधिकारियों या बूथ लेबल ऑफिसर के पास या सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय तहसील कार्यालय में जमा कर सकते है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल https://voters.eci.gov.in पर एवं मोबाइल एप voter helpline app पर फार्म-6,6ए,7 व 8 द्वारा नए मतदाताओं का नाम परिवर्धन/अपमार्जन/संशोधन इत्यादि से सम्बंधित समस्त प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराई गई हैं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, निर्माण खण्ड प्रथम सुनील कुमार, भारतीय जनता पार्टी से शांतिस्वरूप माहेश्वरी, समाजवादी पार्टी से राजीव शर्मा, इंडियन नेशनल कॉंग्रेस से धीरेंद्र शुक्ल, बहुजन समाज पार्टी से किशुनलाल पाल, आम आदमी पार्टी से विनय चौरसिया, अपना दल से अमित अटरिया, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया विनोद नगरीय सहित अन्य गणमान्य, अधिकारी मौजूद रहे।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief) Jalaun✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *