




http://www.a2zne2sup.com
http://www.parvatsingha2zne2sup.com
पर्वत सिंह बादल जालौन ✍🏻
(उरईजालौन) उरई: आज जनपद में झांसी महारानी लक्ष्मीबाई के जन्म दिवस के अवसर पर महिला कल्याण विभाग द्वारा मिशन शक्ति फेज 5 के तहत कलेक्ट्रेट परिसर से निकल गई विशाल शोभायात्रा व रैली। रैली को हरी झंडी दिखाकर जिला विकास अधिकारी महेंद्र कुमार चौबे, परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी, डिप्टी कलेक्टर मनोज कुमार सिंह, जिला प्रोवेशन अधिकारी डॉ०अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन, व प्रशिक्षु न्यायिक मजिस्ट्रेट सैलजा ने कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया। आज की रैली में जहां घोड़े पर सवार महारानी लक्ष्मीबाई बनी प्रतीक्षा सिंह, तात्या टोपे की भूमिका में तथा अन्य बच्चे जो रानी लक्ष्मीबाई व उनकी सहायक की वेशभूषा में थे जिसको देखकर लोगों ने प्रशंसा की। रैली में शहर के विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व महिला कल्याण विभाग की टीम तथा पुलिस विभाग की मिशन शक्ति की टीम ने प्रतिभाग किया। रैली कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना होकर विकास भवन सभागार में पहुंची जहां एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन महिला कल्याण विभाग द्वारा आयोजित की गई थी जिसमें इस रैली व कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे महिलाओं व बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया ।
आज के कार्यक्रम में सम्मानित होने वाली महिलाओं में प्रतीक्षा सिंह, अपूर्वा दुबे, कौशिकी द्विवेदी व नैतिक थे वही प्रशिक्षु ,न्यायाधीश कुमारी शैलजा तथा बाल कल्याण समिति की सदस्य गरिमा पाठक विनीता बाथम कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की शिक्षिका महिमा निधि मिश्रा, अंकुर त्रिपाठी तथा बाल विकास परियोजना से बाल विकास परियोजना अधिकारी विमलेश, श्वेता शर्मा, गायत्री राठौर, सुनीता वर्मा तथा प्रतिभा कुशवाहा को सम्मानित किया गया। वहीं पुलिस विभाग से मिशन शक्ति की प्रभारी महिला सब इंस्पेक्टर पूनम यादव, उमा सैनी, अंशिका मंशु प्रगति शर्मा तथा महिला कल्याण विभाग की जूली खातून, अंजना, रचना, रागनी, रजनी, रिचा, प्रवीणा, दीप्ति, प्रिंसी, कुसुमलता, शशि, रिया, मनीष चतुर्वेदी तथा शकुंतला समाजसेवी को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया ।आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला विकास अधिकारी महेंद्र चौबे ने कहा कि बालिकाओं को सशक्त होकर के समाज को नेतृत्व देने की आवश्यकता है तथा बुंदेलखंड की सरजमीं पर रानी लक्ष्मीबाई ने जो नेतृत्व किया वही समाज के सकारात्मक विकास के लिए बालिकाओं व महिलाओं को नेतृत्व देने की आवश्यकता है ताकि समाज प्रगति के पथ पर सतत अग्रसर हो सके। आज के कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तखार अहमद अग्रणी बैंक मैनेजर संदीप सिन्हा तथा भिन्न-भिन्न विद्यालय की छात्राएं व शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।