
पर्वत सिंह बादल जालौन ✍🏻
(उरईजालौन) उरई: दिनांक 19 नवम्बर 2024(सूचना विभाग) अध्यक्ष, नीलामी समिति/विशेष न्यायाधीश(द०प्र०क्षे०) जनपद न्यायालय डॉ० अवनीश कुमार ने बताया कि जनपद न्यायालय, जालौन स्थान उरई में बीडिंग से एकत्रित रद्दी पड़ी है, जिसको विक्रय किये जाने हेतु दिनांक 27.11.2024 को समय अपरान्ह 01 बजे तक कुटेशन आमंत्रित किये जाते हैं। कुटेशन तौल में यानि प्रति कुन्टल में देना होगा। इच्छुक व्यक्ति अपना कुटेशन उपरोक्त समय व दिनांक पर कार्यालय नजारत अनुभाग में जमा कर सकते हैं एवं कार्यालय समय में रद्दी को देख सकते हैं। उन्होंने शर्तो के सम्बंध में बताया कि किसी भी कुटेशन को बिना किसी कारण बताये निरस्त करने का अधिकार माननीय जनपद न्यायाधीश, जालौन स्थान उरई के पास सुरक्षित रहेगा। कुटेशन के साथ यह प्रमाण पत्र देना होगा कि कय की हुयी रद्दी का उपयोग केवल गलाने में ही होगा। अन्य जानकारी के लिये किसी भी कार्य दिवस को कार्यालय नजारत अनुभाग में सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है। रद्दी के विक्रय की सूचना माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद की बेबसाइट www.allahabadhighcourt.in व जनपद न्यायालय जालौन स्थान उरई की बेबसाइट “ecourts.gov.in/jalaun” पर भी उपलब्ध है।