www.a2znewsup.com
जिला क्राईम रिपोर्टर जालौन पर्वत सिंह बादल ✍🏻
- (उरईजालौन)कोंच; नदीगांव विकास खण्ड के ग्राम पंचायत पचीपुरा खुर्द में देरा रात तेज बारिश में गौशाला की गायों में आपस में लड़ने लगी जिसके बाद में गौशाला के चारों तरफ लगी जालियों में एक तरफ टकरा गई जिसके बाद जाली टूट जाने के कारण गौशाला से भाग गई और गांव में निकल गई जिसके बाद में गौ सेवकों ने गायों का पीछा किया इसके बाद में उन्होंने गांव के बाहर से सभी गायों को लौट कर गौशाला में लाया और सुबह गौशाला की जाली ग्राम प्रधान द्वारा सही कराया गया जिसको लेकर ग्राम प्रधान राजीव कुमार ने कैलिया थाना में एक शिकायत पत्र देते हुए बताया कि गांव के कुछ अराजक तत्व द्वारा लग रहा है कि जैसे की जली को तोड़ दिया गया हो और गायों को निकल जाने का रास्ता मिल गया जिससे गाय निकल गई गो सेवकों द्वारा इस की जानकारी ग्राम प्रधान को दी गई ओर पता चला कि कुछ लोगों ने द्वारा इसकी शिकायत की गई है बिल्कुल निराधार बताते हुए ग्राम प्रधान ने बताया गौशाला की जो गए हैं वह अभी भी गौशाला में है और गाय निकल गई थी लेकिन फिर भी उनको रात में ही बंद कर दिया गया है तेज बारिश होने के कारण यह गाय निकल गई ओर जिसको लेकर ग्राम प्रधान ने खंड विकास अधिकारी आदि अधिकारियों को इस को लेकर अवगत करा दिया है फिलहाल गांव में सभी गाय गौशाला में सुरक्षित हैं