www.a2znewsup com



रिपोर्ट विजय द्विवेदी जगम्मनपुर ✍🏻

(उरईजालौन)जगम्मनपुर; एसकेडी पब्लिक एकेडमी जगम्मनपुर का प्रथम बार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ जिसमें बालक बालिकाओं द्वारा संस्कृतिक प्रस्तुतियों के उपरांत मेधावी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र के साथ प्रोत्साहन राशि प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया ।
ज्ञात हो कि माधौगढ़ तहसील अंतर्गत सीबीएसई बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त एकमात्र विद्यालय एसकेडी पब्लिक अकादमी (हिंदी इंग्लिश मीडियम) का एक वर्ष पूर्व शुभारंभ किया गया इस एक वर्ष के शिक्षण सत्र में विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं ने अकल्पनीय ज्ञानार्जन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य पवन द्विवेदी व स्टाफ विशेष तिवारी, वर्षा राजावत ,सोनू निषाद,खुशी तिवारी,रंजना राजावत,खुशबू भदौरिया, साक्षी सोनी, साक्षी गुप्ता,संध्या राजावत,सुरेंद्र कुमार, निशांक पचौरी की छात्रों के प्रति मेहनत का परिणाम यह हुआ की 1 वर्ष में छात्र-छात्राओं ने वार्षिक परीक्षा में 80% से 97% तक अंक प्राप्त करके अपने विद्यालय एवं माता-पिता को गौरवान्वित किया है । विद्यालय प्रबंधक पंडित श्रवण कुमार द्विवेदी शिक्षाविद् की उपस्थिति एवं वरिष्ठ पत्रकार प्रिंस द्विवेदी माधौगढ़ के मुख्य आथित्य में विद्यालय के प्रथम वर्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत गीतों व धार्मिक गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर एवं कॉमेडी नाटक आदि के माध्यम से उपस्थित सैकड़ो लोगों का मन मोह लिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक पंडित श्रवण कुमार द्विवेदी ने कहा कि हमारा उद्देश्य धन कमाना नहीं अपित विद्यालय की योग्य व अनुभवी शिक्षकों द्वारा छात्रों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करना है , यदि बच्चों की प्राथमिक शिक्षा अच्छी होगी तो वह ऊपर की कक्षाओं में रुचि पूर्वक पढ़ सकेंगे ।  द्विवेदी ने आश्वस्त किया की छात्र-छात्राओं को आर्थिक परेशानी के कारण शिक्षा ग्रहण में बाधा नहीं आने दी जाएगी । वरिष्ठ पत्रकार प्रिंस द्विवेदी माधौगढ़ ने कहा कि शिक्षा ही राष्ट्र का निर्माण करती है । यदि हमारे बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर योग्य नागरिक बनेंगे तो हम शक्तिशाली व सुरक्षित राष्ट्र का निर्माण कर सकेंगे अतः समस्त अभिभावकों का दायित्व है कि बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए विद्यालय अवश्य भेजें। उक्त कार्यक्रम में मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर स्मृति चिन्ह गोल्ड मेडल,सिल्वर मेडल प्रदान करके सम्मानित किया गया व अंक तालिका वितरित की गई । इस अवसर पर महेंद्र गौतम माधौगढ़,  अजीत उपाध्याय ,सौरभ द्विवेदी ,रामप्रकाश औदीच्य ,राज नारायण पांडे , सत्येंद्र यादव, राजेंद्र शाक्यवार व अनेक क्षेत्रीय प्रधान ,प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार विजय द्विवेदी जगम्मनपुर ने किया।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *