फोटो संख्या-08- पेयजल आपूर्ति शुरू होने पर खुशी जताते लोग। संवाद
फोटो संख्या-09- 18 अप्रैल को अमर उजाला में प्रकाशित खबर। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
कदौरा। ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम खुटमिली गांव के बाशिंदों को भीषण गर्मी में पेयजल के लिए जद्दोजहद करना पड़ रही थी। लोग कुएं से पानी भरकर उसे छानकर पी रहे थे। अमर उजाला में 18 अप्रैल के अंक में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था।
अमर उजाला में खबर प्रकाशित होने के बाद बीडीओ ने जल जीवन मिशन के ट्यूबवेल स्कीम से पानी की ट्रायल सप्लाई बंद होने के बारे में अधिकारियों को अवगत कराया। एडीएम नमामि गंगे विशाल यादव ने ट्यूबवेल की खराब मोटर को बदलवाने के निर्देश दिए। शनिवार रात पानी की सप्लाई गांव में बहाल हो गई।
गांव के चंद्रेश, मीना, उषा, आकांक्षा आदि ने बताया कि जलापूर्ति शुरू होने से गांव के लोगों को अब सुबह चार बजे नींद से उठकर लाइन नहीं लगानी पड़ेगी। ग्रामीणों को अब कुओं का पानी कपड़े से छानकर नहीं पीना पड़ेगा। ग्रामीणों ने योनोप्स के जिला सलाहकार देवेंद्र गांधी के प्रयासों को भी सराहा।
बीडीओ अश्वनि कुमार सिंह ने बताया कि पानी की आपूर्ति बहाल हो गई है। जो हैडपंप खारा पानी दे रहे हैं या खराब हैं उनको सही करवाया जाएगा। साथ ही कुओं की खुदाई के लिए अधिकारियों को पत्र लिखा गया है। जिससे कि लोगों को पीने के पानी की परेशानी न उठानी पड़े।