फोटो-23-आटा स्टेशन पर खड़ी कोयला लदी मालगाड़ी।

कोयला लदी खड़ी मालगाड़ी की बोगियों से उठा धुंआ, मचा हड़कंप

आटा स्टेशन पर अप लूपलाइन पर तीन दिनों से खड़ी थी मालगाड़ी

संवाद न्यूज एजेंसी

आटा। कोयला लादकर आई मालगाड़ी पिछले तीन दिनों से आटा स्टेशन के अप लूपलाइन प्लेटफार्म नंबर दो और लूपलाइन पर 4 खड़ी थी, अचानक देर शाम कोयला लदे मालगाड़ी बोगी से धुआं उठने लगा। यह देख आटा स्टेशन पर मौजूद रेलवे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में आटा स्टेशन मास्टर ने मालगाड़ी के गार्ड को बुलाया। फायर ब्रिगेड टीम बुलाकर मालगाड़ी में उठ रहे धुंए पर काबू पाने का प्रयास किया।

झांसी-कानपुर रेलमार्ग आटा स्टेशन पर पिछले तीन दिनों कोयला लादे मालगाड़ी खड़ी थी। जिसमें शुक्रवार की शाम मालगाड़ी की बोगी से अचानक धुआं उठने लगा। धुआं उठा देख आटा स्टेशन पर मौजूद रेलवे कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई। उन्होंने घटना की जानकारी आटा रेलवे स्टेशन मास्टर रुपेश श्रीवास्तव को जानकारी दी। उन्होंने तत्काल फायरब्रिगेड की गाड़ी बुलाकर आग बुझाने का प्रयास किया। सड़क के किनारे पानी भरा होने के कारण फायरबिग्रेड को पहुंचने में दिक्कत हुई।



Source link

ब्रेकिंग न्यूज